Prepare for the SSC Delhi Police Head Constable exam with our free quiz. Get previous year papers, results, and Delhi Police GK questions with answers.
Delhi Police GK quiz से आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। इस पोस्ट में हमने Delhi Police Head Constable Free Mock Test दिया है। Delhi Police GK Quiz से जुड़ें और अपनी तैयारी को और बेहतर बनाएं।
1. निम्नलिखित में से किसने सोमप्रकाश नामक समाचार पत्र शुरू किया?
(a) दयानंद सरस्वती
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) राम मोहन राय
(d) इनमे से कोई नहीं
Answer: (b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
2. मोटेन्ग्यु चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट आधार बनी?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम 1935
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947
Answer: (b) भारत सरकार अधिनियम 1919
3. भारत के विभाजन को टालने का अंतिम अवसर समाप्त हो गया था?
(a) क्रिप्स मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(b) राजगोपालाचारी फार्मूले को अस्वीकार करने के साथ ही
(c) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(d) वैवेल प्लान को अस्वीकार करने के साथ ही
Answer: (c) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
4. गिल्टी मैंन ऑफ़ इंडियन पार्टिशन पुस्तक किसने लिखी है?
(a) जवाहर लाल नेहरु
(b) डॉ.राम मनोहर लोहिया
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) सरोजिनी नायडू
Answer: (b) डॉ.राम मनोहर लोहिया
5. लेक्चर्स फ्रॉम कोलम्बो टू अल्मोड़ा निम्नलिखित में से किस एक के अनुभवों पर आधारित है?
(a) वीर सावरकर
(b) एनी बेसेंट
(c) रामकृष्ण परमहंस
(d) स्वामी विवेकानंद
Answer: (d) स्वामी विवेकानंद
6. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ?
(a) 1930
(b) 1933
(c) 1936
(d) 1937
Answer: (c) 1936
7. 1878 का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया?
(a) लार्ड रिपिन
(b) लार्ड लिटिन
(c) लार्ड डलहोजी
(d) लार्ड पामस्टर्न
Answer: (a) लार्ड रिपिन
8. इन्डियन अनरेस्ट’ का लेखक कौन था?
(a) दादाभाई नोरोजी
(b) एनी बेसेंट
(c) लाला लाजपतराय
(d) वेलेंटाइन शिरोल
Answer: (d) वेलेंटाइन शिरोल
9. निम्नलिखित में से किससे न्यूनतम मान प्राप्त होगा?
(a) आधे का आधा
(b) एक-तिहाई का एक - तिहाई
(c) एक - तिहाई का दो तिहाई
(d) आधे का चौथाई
Answer: (b) एक-तिहाई का एक - तिहाई
10. 1885 में भारत में पहली बार विधान परिषद का सदस्य कौन चुना गया था?
(a) उमा शंकर
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(d) लाला लाजपत राय
Answer: (c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
Delhi Police GK quizzes are available to enhance your preparation for the exam.