
1. निम्नलिखित में से किसने सोमप्रकाश नामक समाचार पत्र शुरू किया?
(a) दयानंद सरस्वती
(b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(c) राम मोहन राय
(d) इनमे से कोई नही
Answer: (b) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
2. मोटेन्ग्यु चेम्सफोर्ड की रिपोर्ट आधार बनी?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम 1909
(b) भारत सरकार अधिनियम 1919
(c) भारत सरकार अधिनियम 1935
(d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947
Answer: (b) भारत सरकार अधिनियम 1919
3. भारत के विभाजन को टालने का अंतिम अवसर समाप्त हो गया था?
(a) क्रिप्स मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(b) राजगोपालाचारी फार्मूले को अस्वीकार करने के साथ ही
(c) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
(d) वैवेल प्लान को अस्वीकार करने के साथ ही
Answer: (c) कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के साथ ही
4. गिल्टी मैंन ऑफ़ इंडियन पार्टिशन पुस्तक किसने लिखी है?
(a) जवाहर लाल नेहरु
(b) डॉ.राम मनोहर लोहिया
(c) अबुल कलाम आजाद
(d) सरोजिनी नायडू
Answer: (b) डॉ.राम मनोहर लोहिया
5. लेक्चर्स फ्रॉम कोलम्बो टू अल्मोड़ा निम्नलिखित में से किस एक के अनुभवो पर आधारित है?
(a) वीर सावरकर
(b) एनी बेसेंट
(c) रामकृष्ण परमहंस
(d) स्वामी विवेकानंद
Answer: (d) स्वामी विवेकानंद
6. किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ?
(a) 1930
(b) 1933
(c) 1936
(d) 1937
Answer: (c) 1936
7. 1878 का वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट किसने रद्द किया?
(a) लार्ड रिपिन
(b) लार्ड लिटिन
(c) लार्ड डलहोजी
(d) लार्ड पामस्टर्न
Answer: (a) लार्ड रिपिन
8. इन्डियन अनरेस्ट’ का लेखक कोन था?
(a) दादाभाई नोरोजी
(b) एनी बेसेंट
(c) लाला लाजपतराय
(d) वेलेंटाइन शिरोल
Answer: (d) वेलेंटाइन शिरोल
9. निम्नलिखित में से किससे न्यूनतम मान प्राप्त होगा?
(a) आधे का आधा
(b) एक-तिहाई का एक - तिहाई
(c) एक - तिहाई का दो तिहाई
(d) आधे का चोथाई
Answer: (b) एक-तिहाई का एक - तिहाई
10. पोस्ट ऑफिस के लेखक कोन है?
(a) रवीन्द्र नाथ टेगोर
(b) मुल्कराज आनंद
(c) शरत चन्द्र चटर्जी
(d) विष्णु शर्मा
Answer: (a) रवीन्द्र नाथ टेगोर
11. भारत में पहला समाचारपत्र किसने शुरू किया था?
(a) दादाभाई नोरोजी
(b) सैयद अहमद खा
(c) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(d) जेम्स हिक्की
Answer: (d) जेम्स हिक्की
12. क्षुधित पाषाण के रचियता है?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) शरत चन्द्र चटर्जी
(c) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(d) प्रेमचंद
Answer: (c) रवीन्द्रनाथ टेगोर
13. विश्व इतिहास की झलक के रचियता है?
(a) जवाहरलाल नेहरु
(b) महात्मा गांधी
(c) लियो टालस्टाय
(d) इनमे से कोई नही
Answer: (a) जवाहरलाल नेहरु
14. The wheels of history नामक पुस्तक के लेखक कोन थे?
(a) राजेन्द्र प्रसाद
(b) राम मनोहर लोहिया
(c) मंसूर आलम
(d) मुहम्मद अली जिन्ना
Answer: (b) राम मनोहर लोहिया
15. चित्रा उन्यास किसके द्वारा लिखा गया है?
(a) शरत चन्द्र चटर्जी
(b) रविन्द्रनाथ टेगोर
(c) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(d) ताराशंकर
Answer: (b) रविन्द्रनाथ टेगोर
16. भारत का राष्ट्रीय ध्वज का डिजाइन किसने तेयार किया था?
(a) एनी बेसेंट
(b) मेडम भीखाजी कामा
(c) विजय लक्ष्मी पंडित
(d) सरोजिनी नायडू
Answer: (b) मेडम भीखाजी कामा
17. निम्नलिखित में से किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अधिवेशन में जवाहरलाल लाल नेहरु ने समाजवाद को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया?
(a) लाहोर
(b) लखनऊ
(c) इलाहाबाद
(d) रामगढ़
Answer: (a) लाहोर
18. भारत विभाजन के सन्दर्भ में 1947 में नियुक्ति सीमा आयोग के अध्यक्षता किसने की थी?
(a) माउंटबैटन
(b) रेडकिल्फ़
(c) जेम्स वोल्ट
(d) रिचर्डसन
Answer: (d) रिचर्डसन