
1. निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द देकर उसके आगे चार और शब्द दिए गए है। उनमें से उस शब्द को पहचानिये जो इस अक्षर से नहीं बनाया जा सकता है: MENSURATION
(a) ANTERIO
(b) RINESUM
(c) SEROMAN
(d) SMAGMAN
Answer: (d) SMAGMAN
2. निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द देकर उसके आगे चार और शब्द दिए गए है। उनमें से उस शब्द को पहचानिये जो इस अक्षर से नहीं बनाया जा सकता है: SUPLEMENTRY
(a) ENTRY
(b) PERLESY
(c) EMENSTRU
(d) ELEMENT
Answer: (d) ELEMENT
3. नीचे दिये गये विकल्पों में से विषम शब्द को चयन करो।
(a) ABYZ
(b) DEVW
(c) FGTU
(d) ABSK
Answer: (d) ABSK
4. निम्नलिखित प्रश्न में निचे दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए। DF : UW :: GI : ?
(a) RT
(b) RT
(c) TV
(d) VT
Answer: (A) RT
5. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए। 45 : 81 :: 67 : ?
(a) 125
(b) 196
(c) 144
(d) 169
Answer: (d) 169
6. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए। BC : F :: DE : ?
(a) T
(b) V
(c) I
(d) A
Answer: (A) T
7. नीचे दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या/शब्द को चयन कीजिए।
(a) 31
(b) 41
(c) 61
(d) 51
Answer: (d) 51
8. नीचे दिये गये विकल्पों में से विषम संख्या/शब्द को चयन कीजिए।
(a) Speed Post
(b) Letter
(c) Money Order
(d) SMS
Answer: (d) SMS
9. नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चयन कीजिए।
(a) 79
(b) 54
(c) 87
(d) 96
Answer: (A) 79
10. नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चयन कीजिए।
(a) मकान
(b) त्वचा
(c) गुर्दा
(d) आंख
Answer: (c) गुर्दा
11. सिमा, जगदीश की बहु है विष्णु की भाभी। अर्जुन जगदीश का पुत्र है और विष्णु का अकेला भाई। सिमा और अर्जुन के बीच क्या सम्बन्ध है?
(a) चचेरी बहन
(b) ननद
(c) पत्नी
(d) भाभी
Answer: (c) पत्नी
12. यदि A का अर्थ योग करना है, C का अर्थ गुणा करना है, F का अर्थ घटाना है और B का अर्थ भाग देना है तो 3A8B2C4F9
(a) 18
(b) 14
(c) 8
(d) 10
Answer: (d) 10
13. N पुत्र है M का, L पुत्री है A की, E बुआ है D की और H पुत्र है E का, तो H क्या लगेगा N का ?
(a) भाई
(b) मामा
(c) भान्जा
(d) चाचा
Answer: (c) भान्जा
14. M और N भाई है। L और K बहने है। M का पुत्र K का भाई है। तो N तथा L में क्या रिश्ता है ?
(a) चाचा
(b) चचेरा भाई
(c) पिता
(d) मामा
Answer: (A) चाचा
15. यदि N, M का भाई । Y, M की माँ है। Z, Y का पिता है। E, Z का पिता है। तो N का Z से क्या सम्बन्ध है।
(a) दादा
(b) पोता
(c) पोती
(d) पुत्री
Answer: (B) पोती
16. रमेश अपने आगे बैठी हुई महिला को बताता है, कि वह मेरी पत्नी के पति की मां की बेटी है। तो उस महिला का रमेश से क्या सम्बन्ध है ?
(a) पुत्री
(b) साली
(c) बहन
(d) बुआ
Answer: (C) बहन
17. X, Y की माता है। Z, Y की बहन है और D, X का पिता है की माता है। E, D तो Z का D से क्या सम्बन्ध है।
(a) दादी
(b) नानी
(c) पुत्री
(d) पोती
Answer: (C) पुत्री
18. यदि ‘+’ का अर्थ ‘गुणा’ हो, ‘-’ का अर्थ ‘जोड़’ हो, ‘x’ का अर्थ ‘भाग’ हो तथा ‘÷’ का अर्थ ‘घटा’ हो, तो 15×3+4÷2-3 = ?
(a) 20
(b) 21
(c) 13
(d) 7
Answer: (B) 21
19. प्रथम 25 सम संख्याओं का योगफल ज्ञात कीजिए?
(a) 1250
(b) 625
(c) 650
(d) 700
Answer: (C) 650
19. यदि KICK को KCIK लिखा जाता है MAAN को NAAM लिखा जाता है तो GOOD को क्या लिखा जाएगा ?
(a) ODOG
(b) DOGO
(c) DOOG
(d) DOOF
Answer: (C) DOOG
20. यदि F = 6 हो और FOX = 45 हो तो LION का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 49
(b) 50
(c) 53
(d) 57
Answer: (B) 50
21. यदि COLOR = 63 और LED = 21 हो तो LIGHT को क्या लिखा जाएगा?
(a) 53
(b) 56
(c) 46
(d) 62
Answer: (B) 56
22. यदि किसी कूट भाषा में KANPUR को NDQSXU लिखा जाता है और ALLAHABAD को DOODDEDG है, तो LUCKNOW को क्या लिखेंगे?
(a) OXFMQRY
(b) OWENQRY
(c) OYFNRSZ
(d) OXFNQRZ
Answer: (D) OXFNQRZ
23. यदि GOLD को TLOW लिखा जाए तो CALM को क्या लिखा जाएगा ?
(a) XZOP
(b) XZON
(c) WZOP
(d) WBON
Answer: (B) XZON
24. यदि D = 4 हो और DOG = 26 हो तो LION का मान ज्ञात कीजिए ?
(a) 47
(b) 50
(c) 62
(d) 52
Answer: (B) 50
25. यदि किसी कूट भाषा में MANGO को JDKJL लिखा जाता है और DRINK को AUFQH लिखा जाता है तो LIMCA को क्या लिखा जायेगा ?
(a) ILJFX
(b) OFPAD
(c) ILJAX
(d) OLJAD
Answer: (A) ILJFX
26. नीचे दिए गए वैकल्पिक शब्दों में से उस शब्द को चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों के प्रयोग लिखा जा सके। STRANGULATION
(a) TRAUGAB
(b) NATION
(c) LAMINATE
(d) TIRANED
Answer: (B) NATION
27. निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द देकर उसके आगे चार अन्य शब्द दिए गए है। उनमें से एक दिए गए शब्द के अक्षरों से नही बनाया जा सकता है। उस शब्द को ज्ञात कीजिए। DEVALUATED
(a) VADULE
(b) DETAVE
(c) DETESA
(d) ALEVED
Answer: (C) DETESA
28. मनीष अपने खुद के घर से उत्तर दिशा में 15 किमी. तक चलता है फिर दांए ओर मुड़कर 10 किमी. चलता है फिर दाएं ओर मुड़ 5 किमी. चलता है और अन्त में दाएं ओर मुड़कर 10 किमी. चलता है। अब यह बताइये की वह प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है।
(a) 30 किमी.
(b) 40 किमी
(c) 15 किमी
(d) 10 किमी
Answer: (D) 10 किमी
29. मुनेश अपने घर से अपने ऑफिस के लिये निकलता है वह पहले पश्चिम दिशा में 5 किमी. चलता है उसके बाद वह दाएं ओर मुड़कर 10 किमी. चलता है फिर मुडकर 5 किमी. और अन्त में बाएं मुड़कर 2 किमी. चलता हुआ ऑफिस पहुंच जाता है तो यह बताइये घर से ऑफिस की दूरी कितनी है?
(a) 12 किमी.
(b) 20 किमी
(c) 15 किमी
(d) 14 किमी
Answer: (A) 12 किमी
30. नरेश अपने घर से 8 किमी उत्तर जाता है, फिर 6 किमी. पूर्व दिशा में, फिर 16 किमी. दक्षिण में वह अब अपने घर से कितने किलोमीटर की दुरी पर है ?
(a) 30 किमी.
(b) 22 किमी
(c) 10 किमी
(d) 14 किमी
Answer: (C) 10 किमी
31. सूरज अपने घर से उत्तर दिशा में चलता है कछ दूर बाद वह दाई ओर मुड़कर चलना शुरू करता है। फिर अपने दाई ओर मुड़कर चलता है और कुछ दूर बाद अपने बाई ओर मुड़ जाता है। तो ये बताइये सूरज अब किस दिशा में जा रहा है।
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Answer: (C) पूर्व
32. पुलकित अपने घर से दक्षिण में 10 किमी. चलता है फिर वह अपने बाऐं मुड़कर 25 किमी. चलता है फिर बाऐं ओर मुड़कर 40 किमी. चलता है और अन्त में दाई ओर मुड़कर 5 किमी. चलता है तो ये बताये पुलकित अब आरंभ से कितनी दूरी पर है।
(a) 40 किमी.
(b) 80 किमी
(c) 60 किमी
(d) 50 किमी.
Answer: (D) 50 किमी