NDA GK Questions One Liner Imp Question
Que 1: प्रेरकत्व के SI मात्रक का प्रतीक H है। इसका अर्थ क्या है? हेनरी
Que 2: बौद्ध धर्म कब बँट गया ? चतुर्थ बौद्ध संगीति
Que 3: रंगभूमि किसकी रचना है ? मुंशी प्रेमचंद्र
Que 4: कौन-सा यात्रावृत मुहम्मद-बिन-तुगलक के शासनकाल के बारे में गहरी जानकारी प्रदान करता है? इब्नबतूता का रेहला
Que 5: भारत में रिमोट सैटेलाइट प्रोग्राम के जनक कौन हैं ? के कस्तूरीरंगन
Que 6: संविधान में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ? 108
Que 7: उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थीं ? मीरा साहिब फातिमा बीबी
Que 8: रबिया दुर्रानी किस मुगल शासक की पत्नी थी ? औरंगजेब
Que 9: हीमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है ? लाल रक्त कणिकाओं (RBC) का
Que 10: स्वाइन फ्लू किस विषाणु से फैलता है ? H1N1
Que 11: यदि किसी वस्तु को पानी में डूबी हुई अवस्था में तोला जाए तो हवा में लिए गए भार की तुलना में उसके भारत पर क्या प्रभाव होगा? कमी होगी
Que 12: इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च किस राज्य में स्थित है ? तमिलनाडु
Que 13: भारतीय थल सेना के प्रथम भारतीय सेनाध्यक्ष कौन थे ? जनरल के.एम. करियप्पा
Que 14: भारत और श्रीलंका के बीच कौनसी खाड़ी स्थित है ? मन्नार की खाड़ी
Que 15: कोयले के भंडार में भारत का अग्रणी राज्य है झारखंड
Que 16: प्रकाश के प्रयोग द्वारा किसी धात्विक सतह से इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन को क्या कहते हैं? प्रकाश-विद्युत उत्सर्जन
Que 17: किस राजादेश से बौद्ध धर्म के साथ अशोक के सम्बन्ध प्रकट होते हैं? स्तम्भ राजोदश 4
Que 18: भारत में 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किस पंचवर्षीय योजना के दौरान हुआ था ? चतुर्थ
Que 19: चंद्रमा पर मानव को पहुंचाने वाले प्रथम अंतरिक्ष यान का नाम क्या था ? अपोलो – 11
Que 20: किस अनुच्छेद के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ? अनुच्छेद 21 (A)
Que 21: श्लीपद के रोगकारक जीव का वैज्ञानिक नाम क्या है? वूचेरेरिया बैन्क्रोफ्टाई
Que 22: ख्वाजा मोइनुद्दीन, बाबा फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर, निजामुद्दीन औलिया और शेख बहाउद्दीन जकारिया इनमें से कौन चिश्ती सूफी सन्त नहीं था? शेख बहाउद्दीन जकारिया
Que 23: हिंदी कविता के रीतिकाल का प्रथम कवि किसे माना जाता है ? केशवदास
Que 24: विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला कौन सी है ? एंडीज पर्वतमाला
Que 25: भारत के भाग में कलाकोट तृतीयक (टर्शियरी) कोयला-क्षेत्र है? हिमालय पर्वत प्रदेश