1. आठ व्यक्तियों के एक परिवार में, दो युगल है, दोनों युगल के दो-दो बच्चे है| B और D भाई है और उन दोनों के दो-दो बच्चे है| E, A की चची है, A, C का चचेरा भाई है| C, H की बहन है, H, G का चचेरा भाई है| F, B की पत्नी है| H किस प्रकार F से संबंधित है?
(a) साला
(b) भतीजा
(c) दामाद
(d) पुत्र
Answer: (B) भतीजा
2. P, Q के पिता है और R के दादा है| R, S का भाई है| S की माता T, का विवाह V से हुआ है| T, Q की बहन है V का P से क्या संबंध है?
(a) साला
(b) पुत्र
(c) दामाद
(d) भतीजा
Answer: (C) दामाद
3. राजीव एक तस्वीर की ओर संकेत करते हुए, एक महिला से कहा, “उसकी बहन के पिता मेरे ससुर के इकलौते पुत्र है” महिला का राजीव से क्या सम्बन्ध है?
(a) माँ
(b) बहन
(c) पुत्री
(d) दादी
Answer: (A) माँ
4. A + B का अर्थ है, ‘A,B का पुत्र है’, A – B का अर्थ है, ‘A,B की पत्नी है’, A × B का अर्थ है ‘A, B की माँ है’,A ÷ B का अर्थ है, ‘A, B की बहन है। तो C + D – E का अर्थ क्या है?
(a) E,C का भाई है
(b) E,C का पिता है
(c) E,C का पुत्र है
(d) E,C की बहन है
Answer: (B) E,C का पिता है
5. यदि A, B की माँ है, X, Y का पिता है, H, J का भाई है, L, Y के पिता का भाई है, B, L की बहन है और J, A का पति है। तो J का Y से क्या संबंध है?
(a) बेटा
(b) दादा
(c) भतीजा
(d) दामाद
Answer: (B) दादा
6. यदि A पुत्र है Q का, Q और Y बहने है। Y की मां Z है। P पुत्र है Z का, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) P और Y बहने है
(b) A का मामा P है
(c) A का चाचा P है
(d) A और P चचेरे भाई-बहन है
Answer: (B) A का मामा P है
7. दया का भाई अमित है | दया, चंद्रा का बेटा है | विमल चंद्रा के पिताजी है | तो अमित का विमल से क्या सम्बन्ध है ?
(a) दादा
(b) पोता
(c) चाचा
(d) भाई
Answer: (B) पोता
8. E का पुत्र A है | B का पुत्र D है | A का विवाह F के साथ हुआ है | B की पुत्री F है | D, A से कैसे सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) चाचा
(c) ससुर
(d) साला
Answer: (D) साला
9. एक तस्वीर की और इशारा करते हुए मिहिर कहता है, उसकी बहिन मेरे भाई के पुत्र तुषार की माता है, तो मिहिर तुषार से कैसे सम्बंधित है?
(a) भाई
(b) चाचा
(c) भतीजा
(d) साला
Answer: (B) चाचा
10. सुरेश एक आदमी का परिचय इस रूप में देता है, ‘वह उस स्त्री का पुत्र है जो मेरी माता के पति की माता है,’ सुरेश का उस आदमी से क्या सम्बन्ध है
(a) चाचा
(b) पुत्र
(c) चचेरा भाई
(d) पोत्र
Answer: (B) पुत्र
11. A और B बहिने है, R और S भाई है, A की बेटी R की बहन है तो B का S से क्या सम्बन्ध है?
(a) माँ
(b) दादी
(c) बहन
(d) आंटी
Answer: (D) आंटी
12. एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए पिंटू ने कहा ‘ उसका इकलोता भाई मेरी पुत्री के पिता का पिता है, तो उस व्यक्ति का पिंटू से क्या संबध है?
(a) पिता
(b) दादा
(c) चाचा
(d) भाई
Answer: (C) चाचा
13. P, Q का पिता और R, S का पुत्र है| T, P का भाई है| Q, R की बहन है| S का T से क्या संबंध है?
(a) बहनोई
(b) भाई
(c) पुत्री
(d) भाभी
Answer: (D) भाभी
14. सक्षम ने अपने मित्र से निधि का परिचय कराते हुए कहा, “वह मेरे पिता की पत्नी के एकमात्र पुत्र की पुत्री है|” सक्षम का निधि से क्या संबंध है?
(a) पुत्र
(b) पिता
(c) भाई
(d) चचेरा/ममेरा भाई
Answer: (B) पिता
15. भरत और सपना पति और पत्नी है| रोहित और भरत भाई है| सुरेश रोहित के पिता है| सपना का पुत्र कृष है| कृष, सुरेश से किस प्रकार संबधित है?
(a) अंकल
(b) पुत्र
(c) पिता
(d) पौत्र
Answer: (D) पौत्र
16. P, Q की बहन और R की मां है| S, W की बहु है और Q की पत्नी है| W का पौत्र M, P का भतीजा और V का भाई है| W के केवल दो बच्चे है| Q का V से क्या संबंध है?
(a) भाई
(b) पिता
(c) चाचा
(d) पुत्र
Answer: (B) पिता
17. ‘A’ ‘M’ का बेटा हैं , जिसके पिता B के भाई हैं, B, E का बेटा हैं , जो एक डॉक्टर हैं ‘M’, ‘E’ से किस प्रकार संबंधित हैं ?
(a) अंकल
(b) भाई
(c) चचेरा भाई
(d) जीजा
Answer: (C) चचेरा भाई
18. एक औरत ‘A’ अपनी पोती ‘C’ को बताती हैं की ‘B’ उसकी अकेली संतान हैं | ‘B’ का विवाह ‘D’ से हुआ हैं और ‘D’ का एक बेटा ‘E’ हैं जो केवल 2 वर्ष का हैं | ‘C’ , ‘E’ से किस प्रकार संबंधित हैं ?
(a) आंटी
(b) चचेरा
(c) भाई
(d) बहन
Answer: (D) बहन
19. एक चित्र को देख कर मेरा बेटा रो कर बोला – वह मेरे मामा की अकेली बहन थी में उससे किस प्रकार संबंधित हूँ?
(a) माता
(b) चचेरी बहन
(c) स्वयं
(d) बहन
Answer: (A) माता
19. एक परिवार में एक आदमी हैं उसकी औरत हैं , इसके चार बेटे और उनकी पत्नियां हैं | हा बेटे के परिवार में तीन बेटे और एक बेटी हैं | परिवार में कुल पुरुषो की संख्या बताएं|
(a) 8
(b) 12
(c) 17
(d) 23
Answer: (C) 17
20. एक आदमी को देख कर एक औरत ने कहा की उसकी माँ मेरी माँ की अकेली बेटी हैं | उस औरत का उस आदमी से संबंध बताएं ?
(a) माता
(b) बेटी
(c) बहन
(d) पोती/धेवती
Answer: (A) माता