Coast Guard GK Questions One Liner Imp Question
Que 1: कौन अम्लीय वर्षा कारक (कारण) बन जाता है? सल्फर डाइऑक्साइड
Que 2: राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश संसद के सत्र प्रारंभ होने के बाद सदन में कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है ? 6 सप्ताह
Que 3: वर्ष 2014 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ? ब्राज़ील
Que 4: कौनसा पुच्छल तारा 76 वर्ष बाद दिखाई देता है ? हेली पुच्छल तारा
Que 5: राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में विवाद के मामलों को किसके द्वारा हल किया जा सकता है ? भारत का उच्चतम न्यायालय
Que 6: हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? दुग्ध मेखला या मिल्की वे
Que 7: भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पहले ही हो गई थी ?
डॉ. जाकिर हुसैन
Que 8: भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहां स्थित है अंडमान में
Que 9: 1953 ई. में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ? न्यायमूर्ति फजल अली
Que 10: संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख है ? ( polity questions in hindi ) अनुच्छेद 61
Que 11: क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या है ? मैग्नीशियम
Que 12: मेरियाना ट्रेंच किस तट के समीप स्थित है फिलीपींस
Que 13: पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ? तांबा और जस्ता
Que 14: निम्नलिखित में से किस आयोग ने सतत विकास की सर्वोत्तम परिभाषा दी? ब्रंटलैंड आयोग
Que 15: हाल ही में किसे कनाडा में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया? विकास स्वरूप
Que 16: सबसे बड़ी हड्डी कौनसी है ? फीमर (जांघ की हड्डी )
Que 17: बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था? 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा
Que 18: राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया किस देश के संविधान से ली गई है ? संयुक्त राज्य अमेरिका
Que 19: भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग नहीं लेता है ?
विधान परिषद
Que 20: सौंदर्य प्रसाधन उद्योग में व्यापक रूप से प्रयोग की जाने वाला मसाला कौन सा है हल्दी
Que 21: कौन सा देश पहले श्याम के नाम से जाना जाता था थाईलैंड
Que 22: किस सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद स्थानान्तरित की ? मोहम्मद बिन तुगलक
Que 23: ग्रांट-ट्रंक रोड किसने बनवाया ? शेरशाह सूरी
Que 24: पृथ्वी का अंतिम स्वर्ग किस दीप को कहा जाता है इंडोनेशिया को
Que 25: विटामिन ‘B’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बेरी-बेरी