Coast Guard GK Questions One Liner Imp Question
Que 1: कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है? ओड़िसा
Que 2: दक्षिण भारत में प्रवाहित होने वाली किस नदी का ताला सबसे बड़ा है गोदावरी नदी का
Que 3: क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या है ? मैग्नीशियम
Que 4: संविधान सभा ने अन्तिम रूप से संविधान को कब पारित किया था ? 26 नवम्बर, 1949
Que 5: नैंसी किस देश का प्रमुख औद्योगिक नगर है फ्रांस का
Que 6: बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था? 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा
Que 7: सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ? बैसाखी
Que 8: किस अनुच्छेद के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ? अनुच्छेद 21 (A)
Que 9: भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौनसा है ? भारत रत्न
Que 10: पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ? तांबा और जस्ता
Que 11: 2021-22 के बजट में वर्ष 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटा कितना अनुमानित किया गया है?
सकल घरेलू उत्पाद का 9.5%
Que 12: ग्रांट-ट्रंक रोड किसने बनवाया ? शेरशाह सूरी
Que 13: संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख है ? ( polity questions in hindi ) अनुच्छेद 61
Que 14: हमारी आकाशगंगा का नाम क्या है ? दुग्ध मेखला या मिल्की वे
Que 15: झेलम नदी का उद्गम पीर पंजाल श्रेणी के किस स्थान पर स्थित है बेरीनाग
Que 16: हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ? बृहस्पति
Que 17: मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम क्या है? यकृत
Que 18: डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने किस मूल अधिकार को संविधान का हृदय और आत्मा बताया है ? संवैधानिक उपचारों का अधिकार
Que 19: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी? ऐनी बेसेन्ट
Que 20: कौन सा देश पहले श्याम के नाम से जाना जाता था थाईलैंड
Que 21: हैदराबाद में चार मीनार का निर्माण किसने करवाया ? कुली कुतुबशाह
Que 22: राजस्थान की इंदिरा गांधी नहर किस नदी से निकलती है सतलज व्यास
Que 23: मानव शरीर में कितनी पेशियाँ हैं ? 639
Que 24: कोटोपैक्सी ज्वालामुखी किस पर्वत श्रेणी तथा किस देश में स्थित है एंडीज पर्वत श्रेणी
Que 25: मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ? गलफड़ों