Coast Guard GK Questions One Liner Imp Question
Que 1: सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ? बैसाखी
Que 2: जब राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद खाली हो तो भारत के राष्ट्रपति का पद कौन संभालता है ? भारत का मुख्य न्यायाधीश
Que 3: 2021-22 के बजट में वर्ष 2020-21 के लिए राजकोषीय घाटा कितना अनुमानित किया गया है?
सकल घरेलू उत्पाद का 9.5%
Que 4: उत्तर सागर और बाल्टिक सागर को जोड़ने वाली समुद्री नहर है कील नहर
Que 5: ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों बाद होता है? 4 वर्ष
Que 6: कौनसा रक्त समूह सर्वदाता कहलाता है ? ओ
Que 7: मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ? गलफड़ों
Que 8: बुद्ध को प्रबोध कहां प्राप्त हुआ था? बोधगया
Que 9: स्टेनलैस स्टील किसकी मिश्र धातु होती है ? आयरन, क्रोमियम,निकिल
Que 10: 1953 ई. में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ? न्यायमूर्ति फजल अली
Que 11: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी? ऐनी बेसेन्ट
Que 12: विटामिन ‘B’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बेरी-बेरी
Que 13: हाल ही में किसे कनाडा में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया? विकास स्वरूप
Que 14: ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क कौनसा है ? बॉक्साइट
Que 15: संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख है ? ( polity questions in hindi ) अनुच्छेद 61
Que 16: संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति संघीय मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य होता है ? अनुच्छेद 74
Que 17: नैंसी किस देश का प्रमुख औद्योगिक नगर है फ्रांस का
Que 18: मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम क्या है? यकृत
Que 19: विश्व मौसम विज्ञान संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है जनेवा में
Que 20: सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है? जापान
Que 21: उपराष्ट्रपति जो हटाने का प्रस्ताव किसमें पेश किया जा सकता है? केवल राज्यसभा
Que 22: श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ? सिलोन
Que 23: पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था ? स्पुतनिक-1
Que 24: तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है ? अवधी
Que 25: भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग नहीं लेता है ?
विधान परिषद