Coast Guard GK Questions One Liner Imp Question
Que 1: शेवराय पहाड़ी किन दो नदियों के बीच स्थित है कावेरी और पेनर
Que 2: निर्विरोध चुने जाने वाले भारत के एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे ?
नीलम संजीव रेड्डी
Que 3: भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग नहीं लेता है ?
विधान परिषद
Que 4: पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ? तांबा और जस्ता
Que 5: कौन सा देश पहले श्याम के नाम से जाना जाता था थाईलैंड
Que 6: कपड़ा जलविद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है तमिलनाडु
Que 7: विश्व का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित पठार कौन सा है तिब्बत का पठार
Que 8: भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई थी ? 26 अक्टूबर, 1962
Que 9: टोडा जनजाति कहां पाई जाती नीलगिरि पहाड़ियों में
Que 10: हैदराबाद में चार मीनार का निर्माण किसने करवाया ? कुली कुतुबशाह
Que 11: भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौनसा है ? भारत रत्न
Que 12: किस अनुच्छेद के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ? अनुच्छेद 21 (A)
Que 13: बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था? 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा
Que 14: राणा प्रताप सागर जो शक्ति केंद्र किस नदी पर स्थित है चंबल नदी पर
Que 15: संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है ? 22
Que 16: तवा नदी किसकी सहायक नदी है नर्मदा
Que 17: क्लोरोफिल का खनिज घटक क्या है ? मैग्नीशियम
Que 18: संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया का उल्लेख है ? ( polity questions in hindi ) अनुच्छेद 61
Que 19: कोटोपैक्सी ज्वालामुखी किस पर्वत श्रेणी तथा किस देश में स्थित है एंडीज पर्वत श्रेणी
Que 20: लोकपाल संस्था के सृजन की अनुशंसा सर्वप्रथम किसके द्वारा की गई थी?
प्रशासनिक सुधार आयोग
Que 21: हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ? बृहस्पति
Que 22: भारत में आपातकाल की प्रथम घोषणा कब की गई ? चीनी आक्रमण के समय (26 अक्टूबर 1962)
Que 23: लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ? 552
Que 24: झेलम नदी का उद्गम पीर पंजाल श्रेणी के किस स्थान पर स्थित है बेरीनाग
Que 25: विश्व की सबसे बड़ी मैगनीज खान आपमा किस देश में स्थित है ब्राजील में