Coast Guard GK Questions One Liner Imp Question
Que 1: वह एकमात्र ग्रह कौनसा है जो अपनी धुरी पर पूर्व से पश्चिम दिशा में घूमता है ? शुक्र
Que 2: राणा प्रताप सागर जो शक्ति केंद्र किस नदी पर स्थित है चंबल नदी पर
Que 3: स्टेनलैस स्टील किसकी मिश्र धातु होती है ? आयरन, क्रोमियम,निकिल
Que 4: जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी? उधम सिंह ने
Que 5: House of the People को लोकसभा का नाम किस वर्ष दिया गया था ? 1954 में
Que 6: किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ? माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप
Que 7: विश्व का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित पठार कौन सा है तिब्बत का पठार
Que 8: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी? ऐनी बेसेन्ट
Que 9: बंगाल का विभाजन कब और किसके द्वारा किया गया था? 1905 ई. में गवर्नर लार्ड कर्जन द्वारा
Que 10: धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ? 71%
Que 11: राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश संसद के सत्र प्रारंभ होने के बाद सदन में कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है ? 6 सप्ताह
Que 12: भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति कौनसी है ? गोंड
Que 13: लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल कितना होता है ? 120 दिन
Que 14: संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे ? ( polity questions in hindi ) डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद
Que 15: किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था? पाकिस्तान
Que 16: कपड़ा जलविद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है तमिलनाडु
Que 17: भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई थी ? 26 अक्टूबर, 1962
Que 18: लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ? इलाहाबाद में आयोजित दरबार में
Que 19: जब राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का पद खाली हो तो भारत के राष्ट्रपति का पद कौन संभालता है ? भारत का मुख्य न्यायाधीश
Que 20: हेडलाइन मुद्रास्फीति को मापने के लिए भारत के निम्नलिखित मूल्य सूचकांकों में से कौन सा माना जाता है? WPI
Que 21: गोल्डन गेट ब्रिज संयुक्त राज्य अमेरिका के किस नगर में है सैन फ्रांसिस्को
Que 22: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श माँगने का अधिकार प्राप्त है ? अनुच्छेद 143
Que 23: सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है? जापान
Que 24: पनामा नहर महासागर को जोड़ती है अटलांटिक और प्रशांत
Que 25: विश्व में अभ्रक (Mica) का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ? भारत