Blog Par Traffic Kaise Laye

'Blog Par Traffic Kaise Laye'

"Apne Blog Par Traffic Kaise Badhaye"

"Website Me Traffic Kaise Laye"

यहाँ कुछ ऐसे सामान्य प्रश्न हैं जिनके जवाब लगभग हर नए वेबसाइट मालिक ऑनलाइन खोजता है।
61% मार्केटर्स का भी यही कहना है कि ट्रैफिक जनरेशन उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज है।
यह सवाल आना जरूरी भी है, क्योंकि सिर्फ वेबसाइट या ब्लॉग बना देने से काम नहीं चलता - आपको उस पर संबंधित ट्रैफिक भी लाना होता है।
जब तक ट्रैफिक नहीं आएगा, आप उसे मोनेटाइज़ नहीं कर पाएंगे और अपने व्यावसायिक उद्देश्यों को पूरा नहीं कर पाएंगे।
तो आखिर में वो ट्रैफिक जनरेशन तकनीक क्या हैं जिनके जरिये वेबसाइट पर ट्रैफिक लाया जाता है?
दरअसल, ट्रैफिक लाने के लिए आपको ट्रेंडिंग विषयों को खोजना, उन पर उच्च गुणवत्ता वाले लेख लिखना, एसईओ रणनीतियों को कार्यान्वित करना, सोशल मीडिया के माध्यम से ब्लॉग को प्रमोट करना जैसी विभिन्न रणनीतियों का सहारा लेना होता है।
ये सभी तकनीकें क्या होती हैं, इन्हें कैसे कार्यान्वित किया जाता है और इनके जरिए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाया जाता है, ये सब बताने के लिए ही आज का ब्लॉग लिखा गया है।
तो आइये ज्यादा देर न करते हुए शुरू करते हैं इस ब्लॉग को जिसका नाम है



What Is Blog Traffic - Blog Traffic Kya Hota Hai?

Blog Traffic Kya Hai – क्या आप भी इसी सवाल को लेकर चिंतित हैं?
दरअसल, Blog Traffic और Traffic दोनों एक ही Term है जिसका मतलब होता है कि कितने लोग आपकी वेबसाइट पर आ रहे हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपकी वेबसाइट पर प्रतिदिन 100 लोग आ रहे हैं तो Blog Traffic हुआ 100 Per Day.
इसी प्रकार अगर Blog पर हर महीने 50,000 Visitors आ रहे हैं तो Blog Traffic हुआ 50,000 Monthly.
आपने कई लोगों को कहते हुए सुना होगा कि मेरे ब्लॉग पर One Lakh का Monthly Traffic है या One Million का Monthly Traffic है, ये लोग Blog Traffic की ही बात करते हैं।
जितना ज़्यादा Blog Traffic होता है उतनी ही ज़्यादा आपकी Website की Authority बढ़ती है, Reputation बढ़ती है और Earning होती है।



Blog पर किस प्रकार का ट्रैफिक आता है - Types Of Traffic In Hindi

Various types of traffic come to a blog or website, for which different digital marketing strategies need to be employed.
Talking about some major types of traffic, they include:

Organic Traffic: When your website ranks for certain keywords on the first page of search engines, it attracts organic traffic.


Often, visitors included in organic traffic are those who come to your website by searching their queries on search engines like Google.
Since about 71% of search traffic comes only to the first page, you should strive to make a place on the first page by implementing some powerful strategies.
One of these powerful strategies is called Search Engine Optimization or SEO.
We have explained Search Engine Optimization through various blogs several times, the links to which are provided below.



Direct Traffic : जब लोग Website URL को Direct Google Search Bar में Type करके आपकी वेबसाइट पर Land करते हैं तो इसे Direct Traffic कहा जाता है।


Referral Traffic : जब कोई अन्य Website Or Third Party Platform अपनी वेबसाइट पर आपके Blog का Link Publish करता है तो उसकी Website पर आने वाला ट्रैफिक का कुछ प्रतिशत आपके ब्लॉग पर भी आता है और इसे Referral Traffic का नाम दिया जाता है।


Social Traffic : Social Traffic उसे कहते हैं जो Social Media Platforms (Like Instagram, Facebook, LinkedIn, Pinterest, Quora) से आपकी वेबसाइट पर आता है।


जब भी आप इन Platforms पर अपनी Profile Create करते हैं या कोई Content (जैसे कि Image, Video, Artwork) पोस्ट करते हैं तो साथ में अपनी वेबसाइट का लिंक भी देते हैं, जिस पर क्लिक करके लोग आपकी वेबसाइट पर पहुँचते हैं।


Paid Traffic : Paid Ads के ज़रिये वेबसाइट पर आया ट्रैफिक Paid Traffic कहलाता है। इसके लिए अक्सर Google Ads, YouTube Ads, Facebook & Instagram Ads का Use किया जाता है।
उम्मीद है आपको Traffic Types समझ आये होंगे और अब आप Blog Par Traffic Kaise Laye को समझने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।

Blog Par Traffic Kaise Badhaye - Top Traffic Generation Ways In Hindi


ऐसे ही तरीकों में शामिल है Blogging.
Blogging में आप अपनी Niche के अनुसार वेबसाइट बनाकर उस पर Quality Blogs Publish कर सकते हैं और अच्छा ट्रैफिक लाकर उसे Monetize कर सकते हैं।
Top 9 Money Making Opportunities Through Blogging को जानिए इस ब्लॉग में।

लेकिन, यहां सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण सवाल आता है कि Blog Par Traffic Kaise Laye.

लेकिन, यह सवाल यहीं खत्म नहीं होता, जब ब्लॉग पर उम्मीद के अनुसार ट्रैफिक नहीं आता तो अगला सवाल तैयार हो जाता है कि Apne Blog Par Traffic Kaise Badhaye या ब्लॉग का ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं।

इसके अलावा कुछ लोग सर्च करते हैं कि Best Traffic Generation Techniques In Hindi कौन सी हैं जिन्हे Implement करके हम अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ा सकें।

इसी प्रकार के अन्य सैकड़ों सवाल Google पर हर रोज़ सर्च किये जाते हैं।

लेकिन, कई बार Searchers को उनके सवालों का Satisfactory Answer नहीं मिल पाता।

इसलिए, हमने इस ब्लॉग के ज़रिये कोशिश की है कि ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने से सम्बंधित इन सभी सवालों के जवाब विस्तार से दिए जाएं।
तो आइये, उन दो महत्वपूर्ण तरीकों की बात करते हैं जिनके ज़रिये आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाया जा सकता है।

इन दो तरीकों के नाम हैं – Organic And Inorganic (Paid)



Blog Par Traffic Kaise Badhaye - Top Traffic Generation Ways In Hindi - Organic Traffic Generation Technique In Hindi - ब्लॉग पर फ्री ट्रैफिक कैसे लाएं

Organic Traffic Generation Technique In Hindi - ब्लॉग पर फ्री ट्रैफिक कैसे लाएं अपने ब्लॉग पर फ्री या आर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए आप निम्न रणनीतियों को इस्तेमाल कर सकते हैं :

1. Trending Topics को Target करें

Blog Par Traffic Kaise Laye का यह पहला स्टेप है।
सबसे पहले तो आप सोच लें कि किस विषय पर ब्लॉग लिखना चाहते हैं। इसके बाद Google Trends, Answer The Public, Google Auto Suggest, Quora जैसे Tools & Features की मदद से उस विषय से सम्बंधित Trending Subtopics को सर्च करें।

ये ऐसे Topics होते हैं जिन्हें काफी लोग सर्च कर रहे होते हैं। ऐसे में अगर आप इन Topics पर अपने Blogs लिखते हैं तो आपके पास Organic Traffic आने की सम्भावना काफी अधिक बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें : Search Engine Optimized Content लिखने के 4 Golden Steps



2. High-Quality Blogs लिखें
High Quality Blogs भी आपको Organic Traffic दे सकते हैं।
इसके लिए ज़रूरी है कि आप अपने Competitors को Analyze करें और देखें कि उन्होंने अपने Blogs में किन-किन विषयों को टारगेट किया हुआ है।
ब्लॉग को High Quality बनाने के लिए उसमें To The Point Content लिखें, Keywords को Properly Use करें, Headings & Subheadings को Optimize करें, Quality Images & Infographics Use करें, Linking करें, ताकि Visitors आपके ब्लॉग पर कुछ Time Spend कर सके।

Organic Traffic Generation Technique In Hindi - ब्लॉग पर फ्री ट्रैफिक कैसे लाएं - SEO


3. On-Page SEO Strategies से शुरुआत करें
Topic Select करने और ब्लॉग लिखने के बाद अब समय है उसे Search Engine के लिए Optimize करने का।
इसके लिए ब्लॉग की Heading & Subheadings, Meta Tags/ Description, Alt Text, Keyword Placement, इत्यादि को Optimize करें।
विस्तार से समझने के लिए इन On Page SEO Activities को ज़रूर पढ़ें।

4. Link Building (Off Page SEO Strategies) पर फोकस करें
On Page के साथ-साथ Off Page Activities भी ज़रूरी होती हैं जो आपकी वेबसाइट की Authority बढ़ाने में मदद करती हैं।
Off Page SEO में मुख्यतः Link Building Activities शामिल होती हैं जिसके तहत आप अलग-अलग Websites And Platforms पर अपनी वेबसाइट को लिंक करते हैं।
इससे आपके पास Organic Traffic आने के साथ-साथ Referral Traffic भी आता है।
इसलिए, अगर आपको जानना था कि अपने Blog Par Referral Traffic Kaise Laye, तो Link Building इसका जवाब है।

5. Guest Posting करना शुरू करें
Blog Par Traffic Kaise Laye का अगला स्टेप है Guest Posting.
Guest Posting का अर्थ होता है अपनी Industry की किसी ऐसी वेबसाइट पर Blog Post करना जिसकी Authority आपसे अच्छी हो।
“Authority Or Domain Authority, Moz द्वारा Developed एक Ranking Score है जो बताता है कि Website की Quality कैसी है और रैंक करने की संभावना कितनी है।”
Website की जितनी ज़्यादा Authority होगी उतनी ही अच्छी उसकी Reputation होगी और उस पर अच्छा ट्रैफिक होगा।
ऐसे में इन Websites पर अपने Guest Blogs पोस्ट करके आप अपनी Website को Backlink दे सकते हैं जिससे इन Websites पर आने वाले ट्रैफिक का कुछ प्रतिशत आपकी वेबसाइट पर भी आने लगता है।
Organic Traffic Generation Technique In Hindi - ब्लॉग पर फ्री ट्रैफिक कैसे लाएं - अपनी Industry के लोगों के साथ Collaborate करना शुरू करें




6. अपनी Industry के लोगों के साथ Collaborate करना शुरू करें
Website पर ट्रैफिक बढ़ाने का यह एक उम्दा तरीका है।
आपको अपनी Industry में अच्छा काम कर रहे लोगों से Collaborate करना है, उनके साथ Interview करना है या उन्हें अपने Blogs में Mention करना है।
इससे आपकी Networking बढ़ती है और वो लोग भी आपकी वेबसाइट को अपनी Websites पर लिंक करते हैं जिससे आपको अच्छा खासा ट्रैफिक मिलता है।




7. Online Directories में Website Submit करें
Online Directories आपको आपका बिज़नेस या वेबसाइट लिस्ट करने की सुविधा देती है, जिन पर लाखों का ट्रैफिक आता है।
ऐसे में इन Directories पर अपनी वेबसाइट को लिंक करने से आपके पास भी ट्रैफिक आने की सम्भावना बढ़ जाती है।
Popular Directories Names – JustDial, Yelp, Yellow Pages, Glassdoor, Bing Local, Etc.




8. Google Web Stories Create करें
Google Web Stories हाल ही में Google द्वारा Released एक New Feature है जो आज खूब प्रचलन में है।
जिस प्रकार आप Instagram & Facebook Stories Create करते हैं ठीक उसी तरह आपको Google Web Stories भी Create करनी होती हैं।
इन Stories पर अलग-अलग Slides बनाकर आप अपने Niche Relevant Information दे सकते हैं और अपनी वेबसाइट का लिंक लगाकर Traffic Drive कर सकते हैं।
यह One Of The Best Traffic Generation Technique In Hindi है जिसे फ़िलहाल काफी कम लोग Use कर रहे हैं।




9. समय-समय पर अपने Old Posts को Update करते रहें
आज के इस Competition के दौर में आप सिर्फ ब्लॉग लिखकर नहीं छोड़ सकते, आपको उसे समय-समय पर Update भी करना होता है।
क्योंकि Google को Updated & New Content पसंद आता है, आपको कुछ दिनों के अंतराल में अपने Blogs में कुछ न कुछ Updates करते रहने चाहिए।
Update न करने से आपका Competitor आपको Derank कर सकता है जिससे आपकी Website का Traffic Down हो सकता है।
उम्मीद है आपको Blog Par Traffic Kaise Laye के ये सभी तरीके अच्छे से समझ आ रहे होंगे।
Organic Traffic Generation Technique In Hindi - ब्लॉग पर फ्री ट्रैफिक कैसे लाएं - Google My Business (GMB) Profile को Optimize करें




10. Google My Business (GMB) Profile को Optimize करें
अपने बिज़नेस को Google My Business पर लिस्ट करने से आप अपनी वेबसाइट पर Visitors Gain कर सकते हैं। अगर आप कोई बिज़नेस करते हैं तो GMB पर आपको उसकी Details ड़ालनी होती है, Keywords & Tags के ज़रिये Optimize करना होता है, Google Map लगाना होता है और वेबसाइट को लिंक करना होता है। क्योंकि GMB को Local SEO में Consider किया जाता है, इससे आपकी Site पर Local Visitors पहुँचने लगते हैं। साथ ही वेबसाइट के साथ-साथ अगर आप अपने बिज़नेस को Physically भी Operate करते हैं तो इससे आपके Physical Store में भी नए लोग आने लगते हैं।


11. Blog को Social Media Platforms पर Share करें
जब भी आप ब्लॉग पब्लिश करें तो कोशिश करें कि उसे विभिन्न Social Media Platforms पर Share किया जाए।
आप Direct अपने ब्लॉग का लिंक शेयर कर सकते हैं या Blog में से कुछ Important Piece Of Information को Carousel, Reels या Shorts के Form में Facebook, Instagram, YouTube इत्यादि Platforms पर Share कर सकते हैं।
इस प्रकार जो भी Viewers आपके Social Media Post को देखेंगे उनमें से कुछ लोग आपकी वेबसाइट पर भी Visit करेंगे और आपको Referral Traffic मिलेगा।
Social Media Sharing, Blog Par Referral Traffic Kaise Laye का सबसे बेहतरीन तरीका है।




12. अपनी वेबसाइट पर Social Share का बटन लगायें
एक High Quality Content को Readers हमेशा पसंद करते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें वो जानकारी मिल रही होती है जिसके लिए उन्होंने ब्लॉग पर Visit किया होता है।
ऐसे में वो ब्लॉग को Share करना भी पसंद करते हैं। इसलिए आपको अपने Blog पर Traffic बढ़ाने के लिए Social Share Button भी इस्तेमाल करना चाहिए।
Organic Traffic Generation Technique In Hindi - ब्लॉग पर फ्री ट्रैफिक कैसे लाएं - YouTube Videos में अपनी वेबसाइट को Promote करें




13. YouTube Videos में अपनी वेबसाइट को Promote करें
जब आप अपने YouTube Videos बनाते हैं तो Call to Action के तौर पर आप Viewers को Website पर Visit करने के लिए बोल सकते हैं।
इसे Web Mention Technique कहा जाता है जिसके फलस्वरूप आपको Referral Traffic मिलता है।




14. Social Bookmarking का इस्तेमाल करें
Blog Par Traffic Kaise Laye में अगला नंबर है Social Bookmarking का।
Site पर Visitors की संख्या बढ़ाने और SERP पर Top 5 Results में रैंक करने के लिए Social Bookmarking एक बेहतरीन तरीका है।
Social Bookmarking Websites (Viz. Tumblr, Pinterest, Reddit, Quora, Digg, Scoop.it, etc.) पर आप Blog Post Link से लेकर, Web Page Link, Image, Video इत्यादि शेयर कर सकते हैं।
ऐसा करने से आपको Backlink मिलता है जिसके फलस्वरूप इन Sites के कुछ Visitors आपकी वेबसाइट पर भी आते हैं और आपकी Organic Ranking Improve होती है।




15. Content Marketing को Effectively Use करें
Content Marketing का अर्थ होता है अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, LinkedIn इत्यादि पर अपने Niche Specific Content Create करना।
यह Content Textual, Audio & Video Form, Reels, Carousels इत्यादि Forms में हो सकता है।
आप चाहें तो एक ही तरह के कंटेंट को Repurpose करके अलग-अलग Platforms पर Share कर सकते हैं।
Content Marketing को Effectively Implement करने से लोग आपको जानने और पहचानने लगते हैं और आपके पास Traffic आने लगता है।
यह Strategy उन लोगों के लिए बेहतर काम करती है जो अक्सर सोचते रहते हैं कि Apne Blog Par Traffic Kaise Laye.




16. Reputation Build करने पर फोकस करें
Reputation Building से आप अपने Target Audience के बीच पहचाने जाने लगते हैं और लोग Direct आपका Website URL Type करके वेबसाइट पर आने लगते हैं।
यह तरीका आपकी Authority बढ़ाने और Organic Ranking Improve करने के लिए कारगर होता है।
आशा करते हैं कि यह सभी Organic Traffic Generation Techniques In Hindi आपको समझ आई होंगी और आपके सवाल Blog Par Traffic Kaise Badhaye का जवाब भी मिला होगा।
अब आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं कि Blog Par Paid Traffic Kaise Laye या Some Powerful






1. Search Engine Marketing को Implement करें
Search Engine Marketing का मतलब होता है Google, YouTube, Bing जैसे Search Engines पर अपने Ads Run करना।
आपने कई बार Google Search के दौरान कुछ ऐसी Websites देखी होंगी जिनके URLके आगे “Ad” लिखा होता है। इतना ही नहीं, आपने YouTube पर भी काफी Ads देखे होंगे – ये सब Search Engine Marketing का ही कमाल है।
Website पर Ad लगाकर Traffic Generate करने के लिए कुछ Keywords को Target करना होता है। आप Keyword के लिए जितना ज़्यादा CPC तय करेंगे उतना ही ज़्यादा आपकी वेबसाइट की First Page पर आने की सम्भावना बढ़ जाएगी।
Inorganic Traffic Generation Technique In Hindi - Website Par Paid Traffic Kaise Laye - PPC Advertising






2. Social Media Marketing (SMM) भी ज़रूरी है
Social Media Marketing में Social Platforms जैसे कि Facebook, Instagram, LinkedIn, Twitter, Quora इत्यादि को Optimize करके Ad Campaigns Run किए जाते हैं। आप अपने Audience को Location, Age, Gender, Profession इत्यादि के आधार पर Select करके इन Paid Ad Campaigns को Successfully Run कर सकते हैं और अपनी Website पर Paid Traffic Drive कर सकते हैं। जिन लोगों को Quick Result चाहिए होता है वो अक्सर सर्च करते हैं कि Website Par Paid Traffic Kaise Laye. ऐसे में SMM एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

3. Display And Banner Ads का Use करें
अगर आप एक Business Owner हैं तो वेबसाइट पर Traffic लाने के लिए Display & Banner Ads का Use कर सकते हैं।
Display & Banner Ads को अक्सर Google Ads की मदद से Create किया जाता है जिसके तहत Google उन सभी Websites पर आपके Ads दिखाता है जिन पर आपका Target Client अक्सर Visit करता रहता है।
इस प्रकार हर Platform पर आपके Ads दिखने से Ad पर क्लिक होने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है और Website पर Paid Traffic आने लगता है।
Also Read : Digital Marketing Implementation Plan For Businessmen




4. Landing Page Create करें
Landing Page एक Standalone Page होता है जिसका काम Leads Collect करने से लेकर Visitors को अन्य Pages पर Divert करना होता है।
Landing Page बनाकर भी आप अपने Paid Traffic को Website पर Divert कर सकते हैं।
इसे भी पढ़िए : Landing Page And Website में क्या अंतर हैं?
Inorganic Traffic Generation Technique In Hindi - Website Par Paid Traffic Kaise Laye - Influencer Marketing में Invest करें



5. Influencer Marketing में Invest करें
Influencer Marketing में अक्सर Influencers की मदद से अपने Business को Promote किया जाता है।
ऐसे में अगर आपका Product या Service Selling का Business है तो आप अपनी Industry के कुछ Top Influencers से संपर्क करके अपनी Website का Promotion करा सकते हैं।
इससे उनके Followers आपकी वेबसाइट पर आने लगते हैं और आपके पास Inorganic Traffic बढ़ने लगता है।
आशा करते हैं कि आपको ये सभी Inorganic Techniques पसंद आई होंगी और आपके सवाल “Paid Traffic Kaise Laye” का जवाब मिल गया होगा।
आइये अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन Secret Ways के बारे में जो आपकी Website पर ज़्यादा Clicks लाने में मददगार होते हैं।
Website पर Clicks And Engagement बढ़ाने के कुछ Secret Ways Website पर Traffic लाने के लिए उपरोक्त सभी Methods को Use किया जाता है, लेकिन Blog पर Clicks बढ़ाने के लिए कुछ Secret Ways को Implement करना भी ज़रूरी है।
इन Secret Ways को हम यहां Explain कर रहे हैं।




1. Attractive Headlines लिखिए : इससे आप एक Stranger को अपने Blog पर आकर्षित कर पाएंगे। एक स्टडी में भी यह दावा किया गया है कि Attractive & Catchy Headline लिखने से 500% तक Traffic Growth हो सकती है।




2. Appealing Font, Color And Theme का Use कीजिए : Blog पर आने के बाद यदि User को आपके Theme, Font इत्यादि पसंद नहीं आएंगे तो वो ज़्यादा देर पेज पर नहीं रुकेगा, जिससे आपका Bounce Rate बढ़ेगा। इसलिए, New Visitors को Engage रखने के लिए Appealing Fonts, Color And Theme का इस्तेमाल करें।




3. Website को Mobile Responsive बनाइये : Mobile Users की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और आज 7 Billion के आंकड़े को पार कर गई है। इसलिए वेबसाइट को Mobile Friendly बनाना ज़रूरी हो गया है। Mobile Responsive बनाने से User Experience अच्छा मिलता है, Engagement बढ़ती है, Dwell Time बढ़ता है और Organic Ranking Improve होती है। Website पर Clicks And Engagement बढ़ाने के कुछ Secret Ways




4. Content में Hook का इस्तेमाल कीजिए : Content में Hook का अर्थ है कि ब्लॉग के शुरुआत में कुछ ऐसे Sentences लिखना जिसे पढ़ते ही Reader आपके ब्लॉग को पूरा पढ़ने के लिए उत्सुक हो जाए। Hook में अक्सर कुछ Stats दिए जाते हैं, लोगों की Problems को Target किया जाता है, कोई Powerful Quote लिखा जाता है और अन्य कई तरीके अपनाए जाते हैं। Blog Kaise Likhe, जानिए इस Detailed Blog में।




5. Lead Magnet Use कीजिए : Lead Magnet एक ऐसा Incentive या Free Product होता है जिसमे आप किसी विषय की भरपूर जानकारी देते हैं। यह Free E-book से लेकर Free Course, Event Tickets, 30 Days Challenge Series, कुछ भी हो सकता है। इससे आपकी वेबसाइट पर आने वाला User Engage रहता है जिससे Website का Bounce Rate नहीं बढ़ता और Website की Ranking में इज़ाफ़ा होता है।




6. Blog पर Push Notification Button And Email Newsletter Subscribe का Form लगाएं : यह Feature Use करने से उन सभी Users तक Notification पहुँच जाता है जिन्होंने आपके Newsletter या Push Notification को Subscribe किया था। इससे Traffic तो बढ़ता ही है साथ ही वेबसाइट पर Engagement भी बढ़ती है।




7. Online Chat Bots का Use भी कर सकते हैं : Online Bots का काम होता है New Users के साथ Interact करना। वेबसाइट पर Online Chat Bots लगाने से आप User की लगभग सभी Queries का Online समाधान भी कर सकते हैं, जिसके लिए आपको खुद कुछ नहीं करना पड़ता, बल्कि आपका Chat Bot Users के साथ Interact करता है। इस प्रकार आप इन सभी Paid Or Inorganic Ways को Implement करके अपनी Website पर Paid Traffic बढ़ा सकते हैं। आशा करते हैं कि यह ब्लॉग पढ़कर आपको Common Questions जैसे कि ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं, Apni Website Par Traffic Kaise Badhaye, Paid & Organic Traffic Generation Techniques क्या हैं, का उचित जवाब मिल गया होगा।



Read More:


TABLE OF CONTENT

  • Rehabilitation Centre
  • Top City Destinations for Nature Lovers
  • Eden Hazard Stats
  • Tiramisu Dessert
  • Kanye West Biomortgage-calculator
  • Naomi Osaka Biomortgage-calculator
  • Mortgage Calculatormortgage-calculator
  • Mona Lisa Infomona lisa
  • Ray StevensonRay Stevenson
  • Fantastic BeastsFantastic Beasts
  • Stranger Things Season 5Stranger Things Season
  • Memorial Daymortgage-calculator
  • Oil Rig Injury Attorney
  • Roe vs Wade
  • Mesothelioma Lawyer
  • Car Accident Attorney
  • Eva longoria
  • Jones Act Lawyers
  • Zoom in Login
  • Maritime Lawyer Houston
  • Google Video Meet
  • Truck Accident Lawyer
  • Ipl Matches schedule 2023
  • Structured Settlement
  • Cisco Webex Events
  • Rehabilitation Centres
  • Create an Instagram Account
  • Delete an Instagram Account
  • Meijer Grocery Pickup
  • True Friendship
  • Criminal Justice Colleges
  • Kick Ass
  • Top Black Actors
  • Best Truck Accident Lawyer
  • Newrez LLC
  • Motilal Nehru Bio
  • Myasthenia Gravis Person
  • Calvin Klein
  • Universal Technical Institute
  • Best Car Insurance
  • Life Insurance Plan
  • Open My premier Card
  • Grilled Chicken Sandwich
  • Chicken Burrito Recipe
  • Famous People With Epilepsy
  • Best Beach Destinations In World
  • Ekta kapoor In bollywood
  • Top Hottest Indian Female Athletes
  • Richest Self Made Women
  • Top Highest Paid Celebrity In World
  • Top religious Places India
  • Michael C .Hall Biography
  • Most Handsome Cricket Players
  • Best Places In United Kingdom
  • Top Fifa Rrichest Footballers
  • Biggest Cricket Ground stadiums
  • Most Expensive IPL Players
  • Top Greatest Man In The World
  • Richest Actresses In India
  • David Crosby Biography
  • Miss Universe Winners 2023
  • Top UNN Departmental CutOff
  • Top Exercise For Weight Loss
  • Top Richest Tennis Players
  • Top 10 Richest People Africa
  • Top 10 Richest People Australia
  • Selena Marie Gomez Singer
  • Tesla Inc
  • Kanye West Bio
  • Hockey World Cup 2023
  • Golden Globes Awards 2023
  • Jeff Beck Band
  • Shakira Net Worth
  • Naomi Osaka Bio
  • Top Most Famous Persons
  • Top Richest Actors
  • Top Beautiful Women
  • Top Hollywood Actors
  • Hottest Instagram Models
  • Hottest Italian Women
  • Top 10 Dog Breeds
  • Youngest Presidents USA
  • Youngest Billionaires World
  • Youngest Populations World
  • Largest Armies World
  • Largest Egyptian Pyramids
  • Countries Time Zone
  • Scenic Camping Sites USA
  • Most Underrated Towns Colorado
  • Causes Effects Drug Abuse
  • Top Hollywood Movies In 2022
  • Longest Rivers USA
  • Best Football Player World 2023
  • HOST FIFA World Cup 2026?
  • Most Valuable Football Players
  • Best IPL Players
  • Best Cities Live in USA
  • Best Places Visit In China
  • NBA Golden State Warriors 2023
  • Gareth Bale Biography
  • Most Beautiful Russian Women
  • Asian Countries Beautiful Women
  • TOP Highest Currencies 2023
  • Matt LeBlanc Bio
  • Best Visiting Places Goa
  • Best Cars In The World
  • Evil Dead Rise Movie
  • Top Tallest Buildings Worlds
  • Best Places Travel world
  • World Famous GK
User Registration
Facebook share link
whatsapp share link
Scroll Down
This example demonstrates how to create a "scroll to top" button that becomes visible when the user starts to scroll the page.