SSC GD Online Test in Hindi – सामान्य बुद्धिमता, UP Police Online Test in Hindi सामान्य बुद्धिमता, General ability question and answer in Hindi and there are 25 different type of questions for up police constable online test in Hindi. State police, BSF, ITBP, SSC GD constable and other written exam important questions or reasoning. There are many questions see the list below.
sscnicin, ssc gd, ssc gd constable 2022, ssc gd constable, ssc gd previous year question paper, ssc gd full form, ssc gd constable exam, ssc gd mock test
SSC GD Online Test in Hindi – सामान्य बुद्धिमता
Que 81: निम्नलिखित में से किस फुटबॉल टीम ने 1 जून 2019 को मैड्रिड में UEFA चैंपियनशिप लीग फूटबाल ट्रोफी जीती थी?
[A] क्रोएसिया
[B] ब्राज़ील
[C] लिवरपूल
[D] इंग्लैंड
Show Answer
Correct Answer :[C] लिवरपूल Notes: लिवरपूल फुटबॉल टीम ने 1 जून 2019 को मैड्रिड में UEFA चैंपियनशिप लीग फूटबाल ट्रोफी जीती थी. लिवरपूल फुटबॉल क्लब की स्थापना द रेड्स उपनाम से 15 मार्च 1892 में हुई थी.
Que 82: 143, 139, 134, 128, 121, ?
[A] 114
[B] 113
[C] 112
[D] 115
Show Answer
Correct Answer :[B] 113
Que 83: सांझी कला भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
[A] केरल
[B] गुजरात
[C] पंजाब
[D] उत्तर प्रदेश
Show Answer
Correct Answer :[D] उत्तर प्रदेश Notes: सांझी कला भारत के उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित है. जो की ब्रज की प्रसिद्ध ललित कला है. साँझी’ का अर्थ है- ‘सज्जा, श्रृंगार या सजावट’ है.
Que 84: गेहूँ की अधिक उपज देने वाली प्रजातियों को भारत में आरम्भ किया गया
[A] 1947 से
[B] 1966 से
[C] 1976 से
[D] 1986 से
Show Answer
Correct Answer :[B] 1966 से Notes: नई दिल्ली: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के करनाल स्थित गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान केन्द्र ने गेहूं की एक नई किस्म करन वन्दना पेश की है. यह किस्म रोग प्रतिरोधी क्षमता के साथ साथ अधिक उपज देने वाली है
Que 85: भारत के सर्वोच्च नायालय के किस पूर्व न्यायाधीश को मई 2019 में समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था?
[A] अरुण मिश्र
[B] ए के सीकरी
[C] रंजन गोगोई
[D] आर वि रविन्द्रन
Show Answer
Correct Answer :[B] ए के सीकरी Notes: न्यायमूर्ति ए के सीकरी को जुलाई 2019 में सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक अदालत में न्यायधीश नियुक्त किया गया है.और वे मई 2019 में समाचार प्रसारण मानक प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किये गए थे.
Que 86: जिंक सल्फेट को मिलाना चाहिए
[A] यूरिया के साथ
[B] म्यूरेट ऑफ पोटाश के साथ
[C] डी ए पी के साथ
[D] गोबर खाद के साथ
Show Answer
Correct Answer :[C] डी ए पी के साथ Notes: ए.पी. अथवा सिंगल सुपर फास्फेट, पोटाश के लिए म्यूरेट आफ पोटाश तथा जस्ते के लिए जिंक सल्फेट डालें। यदि इन सभी रासायनिक खादों की समुचित तथा सन्तुलित मात्रा में डाला जाए तो लाभ अधिक मिलते हैं। इसके साथ-साथ यदि खेत में हरी खाद की फसल ली जाए या देसी खाद का भी प्रयोग किया जाए तो लाभ में और भी वृद्धि हो जाती है।
Que 87: निम्नलिखित सब्जियों में कौन सब्जी प्रतिफल सबसे अधिक बीज उत्पन्न करता है
[A] टमाटर
[B] बैंगन
[C] मिर्च
[D] आलू
Show Answer
Correct Answer :[B] बैंगन
Que 88: प्रतापगढ़ की लड़ाई में छत्रपति शिवाजी द्वारा निम्नलिखित में से कौन मारा गया था?
[A] शुजा खान
[B] अफजल खान
[C] शाइस्ता खान
[D] असगर खान
Show Answer
Correct Answer :[B] अफजल खान Notes: 10 नवम्बर 1659 को प्रतापगढ़ की लड़ाई में छत्रपति शिवाजी और अफजल खान की भेंट हुई थी. लेकिन अफजल खान अपने भारत के छत्रपति शिवाजी की वीरता और कूटनीति से बखूबी वाकिफ था. लेकिन अफजल खान ज्योतिष और भविष्यवक्ताओं पर काफ़ी भरोसा करता था.
Que 89: हाल ही में भारतीय वायुसेना ने सुखोई-30 विमान से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है ?