One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi All Exam
इस पेज पर आपको 'GK One Liner Question and Answer' मिलेगा, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। इसमें भारतीय राजनीति, विज्ञान, और सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और उत्तर शामिल हैं। यह क्विज़ छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। 'GK Quiz' और 'General Knowledge in Hindi' के लिए यह पेज बेहतरीन है।
Que 1: संविधान का प्रारूप करने के लिए संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति का गठन कब किया गया?29 अगस्त 1947 केा
Que 2: संसद के प्रत्येक सदन की बैठक की कार्य सूची में पहला विषय कौनसा होता है? प्रश्न काल
Que 3: जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय ब्रिटेन में किस दल की सरकार थी? लेबरपार्टी की सरकार थी।
Que 4: धन विधेयक पर राज्यसभा की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई?केवल सिफारिशी अधिकार
Que 5: देशी नरेशों के प्रिवीपर्सों और विशेषाधिकारों को किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा समापन किया गया? 26वें संशोधन अधिनियम द्वारा
Que 6: किसी पक्ष के कोई पद या मताधिकार के लिए दावा करने पर राज्य उसकी वैधता की जाँच जिस न्यायिक उपचार द्वारा करता है, उसे कहते हैं? अधिकार पृच्छा
Que 7: किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में दल-बदल विरोधी विधेयक पास हुआ था?राजीव गांधी के कार्यकाल में
Que 8: भारतीयसंघ का राष्ट्रपति किसके परामर्श से कार्य करता है?प्रधानमंत्री
Que 9: सर्वप्रथम राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा 26 अक्टूबर, 1962 केा की गई,दूसरी बार राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा कब की गई?13 दिसम्बर, 1971 को
Que 10: मूल अधिकारों के उल्लंघन की स्थिति में किस अनुच्छेद के अंतर्गत व्यक्ति सीधे सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन कर सकता है? अनुच्छेद 32 के अंतर्गत
Que 11: संविधान सभा को अन्तरिम संसद में किस दिन परिवर्तित किया गया?26 जनवरी, 1950
Que 12: जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में अन्तरिम सरकार का गठन कब हुआ?सितम्बर 1946
Que 13: उद्देश्य प्रस्ताव में वर्णित विचारों को संविधान सभा ने संविधान के किस भाग में स्थान दिया है?प्रस्तावना में
Que 14: 1952 ई. के आम चुनाव के समय कितने दलों का निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्रदान की गई थी?14 दलों को
Que 15: राज्यपाल अपने विवेकाधीन कृत्यों के अनुपालन में किसके नियंत्रण के अधीन कार्य करता है?राष्ट्रपति के
Que 16: भारतीय संसद की कार्यवाही में बिना सदस्यता प्राप्त किए कौन भाग ले सकता है?भारत का महान्यायवादी अटॉर्नी जनरल ऑफ इण्डिया
Que 17: लोकसभा अध्यक्ष को कौन चुनता है?लोकसभा के सदस्य
Que 18: दल-बदल से सम्बन्धित किसी विवाद पर अन्तिम निर्णय किसका होता है?सदन के अध्यक्ष/सभापति का
Que 19: प्रधानमंत्री का सचिवालय किसके अधीन होता है?गृह मंत्रालय के अधीन
Que 20: किस संविधान संशोधनके माध्यम से व्यवस्था की गई है कि अब राज्यों को प्रत्यक्ष केन्द्रीय करोंसे प्राप्त कुल धनराशि का 29 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा?80वें संविधान संशोधन 2000 ई यह संविधान संशोधन अधिनियम 1 अप्रैल, 1996 से लागू
Que 21: राज्यों का भाषायी आधार पर गठन किस वर्ष किया गया था?1956 ई. में
Que 22: 26 जनवरी, 1950 से 12 जनवरी, 1952 के मध्य भारत का अन्तरिम राष्ट्रपति कौन था?डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Que 23: लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?अनुच्छेद 16 में
Que 24: राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों के अन्तर्गत किस आयु तक के बच्चों के लिए सरकार का नि:शुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा दिलाने का दायित्व है? 14 वर्ष की आयु तक के
Que 25: किस संविधान के तहत केरल भूमि सुधार कानूनों को नवी अनुसूची में स्थान दिया गया29वें संविधान संशोधन द्वारा