One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi All Exam
Que 1: भारत के कौन से राष्ट्रपति द्वितीय पसंद के मतों की गणना के फलस्वरूप अपना निश्चित कोटा प्राप्त कर निर्वाचित हुए? वी. वी. गिरि
Que 2: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि ”संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनेगी जिनके नाम क्रमश: राज्य सभा और लोक सभा होंगे?अनुच्देद 79 में
Que 3: भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान लिया गया है? ब्रिटेन के संविधान से
Que 4: नए राज्य के गठन अथवा सीमा परिवर्तन का अधिकार किसे है?संसद को
Que 5: किस अनुच्छेद के तहत धार्मिक व्यय के लिए निश्चित धन पर कर की अदायगी से छूट प्रदान की गई है?अनुच्छेद 27 के तहत
Que 6: संविधान के अनुच्छेद 72(1) (ग) की व्यवस्थाओं के अनुसार कौन मृत्युदण्ड को क्षमा कर सकता है?केवल राष्ट्रपति
Que 7: धन विधेयक को संसद के किस सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है?लोकसभा में
Que 8: संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्तीय आपातकाल की व्यवस्था है?अनुच्छेद 360
Que 9: भारत का राष्ट्रपति किसी ऐसे प्रश्न पर जिसमें विधि और तथ्य के प्रश्न अन्तर्ग्रस्त हों, किससे परामर्श प्राप्त कर सकताहै?सर्वोच्च न्यायालय से
Que 10: भारत सरकार ने 1956 में संविधान के किस संशोधन द्वारा जम्मू-कश्मीर राज्य को भारत का प्रान्त बनाया? सातवाँ संविधान संशोधन
Que 11: दल-बदल से सम्बन्धित किसी विवाद पर अन्तिम निर्णय किसका होता है?सदन के अध्यक्ष/सभापति का
Que 12: किस महाधिकारी को अपने कर्तव्यों के पालन में भारत के राज्य क्षेत्र में सभी न्यायालयों में उपस्थित होने का अधिकार प्रदान किया गया है?महान्यायवादी की
Que 13: संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतीराज संस्थाओं में सम्मिलित किए गए विषयों की संख्या है?29
Que 14: केन्द्र सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?राष्ट्रपति
Que 15: मूल अधिकारों के उल्लंघन की स्थिति में किस अनुच्छेद के अंतर्गत व्यक्ति सीधे सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन कर सकता है? अनुच्छेद 32 के अंतर्गत
Que 16: जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में अन्तरिम सरकार का गठन कब हुआ?सितम्बर 1946
Que 17: राज्यपाल अपने विवेकाधीन कृत्यों के अनुपालन में किसके नियंत्रण के अधीन कार्य करता है?राष्ट्रपति के
Que 18: यदि कोई सरकार निर्देशक तत्वों की उपेक्षा करती है, तो उसे निश्चित ही इसके लिए मतदाताओं के समक्ष उत्तरदायी होना पड़ेगा यह कथन किसका है?डॉ. भीमराव अम्बेडकर का
Que 19: संविधान का कौनसा अनुच्छेद सामाजिक समानता का अधिकार प्रदान करता है?अनुच्छेद 15
Que 20: संवधिान के अंतर्गत मूल अधिकारों को लागू करवाने की जिम्मेदारी किसकी है?सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की
Que 21: भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1951 में भारतीय जनसंघ के रूप में किसके नेतृत्व में हुई थी?श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Que 22: 79वाँ संविधान संशोधन किससे सम्बन्धित है?अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को लोकसभा व राज्य विधान सभाओं में आरक्षण से
Que 23: नागरिकों के मूल कर्तव्य संविधान में कहाँ दिए गए है? संविधान के भाग IVA में
Que 24: संसद का कोई सदस्य अपने अध्यक्ष की पूर्व अनुमति के बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्थान रिक्त घोषित कर दिया जाता है?60 दिन
Que 25: संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष थे? डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा