One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi All Exam
Que 1: सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्टूबर, 1959 को किस स्थान पर किया था?नागौर (राजस्थान)
Que 2: नए राज्य के गठन अथवा सीमा परिवर्तन का अधिकार किसे है?संसद को
Que 3: पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाताहै?राष्ट्रीय विकास परिषद
Que 4: संसद के प्रत्येक सदन की बैठक की कार्य सूची में पहला विषय कौनसा होता है? प्रश्न काल
Que 5: भारत के किन राष्ट्रपतियों की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई?डॉ. जाकिर हुसैन तथा फखरूद्दीन अली अहमद की
Que 6: भारत के किस राष्ट्रपति का चुनाव आम सहमति से हुआ? नीलम संजीव रेड्डी का
Que 7: केन्द्र सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?राष्ट्रपति
Que 8: भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1951 में भारतीय जनसंघ के रूप में किसके नेतृत्व में हुई थी?श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Que 9: उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी? फातिमा बीबी
Que 10: राष्ट्रपति पद पर (कार्यकारी राष्ट्रपति के अलावा) सबसे कब अवधि के लिए पदारूढ़ रहने वाले व्यक्ति कौन है?डॉ. जाकिर हुसैन
Que 11: संविधान के अनुच्छेद 72(1) (ग) की व्यवस्थाओं के अनुसार कौन मृत्युदण्ड को क्षमा कर सकता है?केवल राष्ट्रपति
Que 12: सर्वप्रथम राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा 26 अक्टूबर, 1962 केा की गई,दूसरी बार राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा कब की गई?13 दिसम्बर, 1971 को
Que 13: जब राष्ट्रपति द्वारा वित्तीय आपात की उद्घोषणा की जाती है, तब संसद द्वारा इसका अनुमोदन कितने दिनों के अन्तर्गत किया जाना चाहिए2 माह के अन्तर्गत
Que 14: किसने कहा है आयरलैण्ड के राष्ट्रपति की तरह भारत का राष्ट्रपति भी अनुच्छेद 368 के उल्लंघन होने पर संशोधन विधेयक पर अपनी स्वीकृति नहीं दे सकता है?दुर्गादास बसु
Que 15: धन विधेयक पर राज्यसभा की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई?केवल सिफारिशी अधिकार
Que 16: संविधान सभा को अन्तरिम संसद में किस दिन परिवर्तित किया गया?26 जनवरी, 1950
Que 17: संविधान सभा द्वारा पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ थी?395 अनुच्छेद व 8 अनुसूचियों
Que 18: सर्वाच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी निर्धारितहै? 65 वर्ष
Que 19: उपराष्ट्रपति के चुनाव में प्रधानमंत्री कब मतदान का अधिकारी नहीं होता?जब वह संसद का सदस्य नहीं हो
Que 20: संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष थे? डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
Que 21: भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर महाभियोग चलाने का प्रावधान है? अनुच्छेद 124 में
Que 22: भारतीय संविधान में लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है?अनुच्छेद 315 के
Que 23: भारत के कौन से राष्ट्रपति द्वितीय पसंद के मतों की गणना के फलस्वरूप अपना निश्चित कोटा प्राप्त कर निर्वाचित हुए? वी. वी. गिरि
Que 24: जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में अन्तरिम सरकार का गठन कब हुआ?सितम्बर 1946
Que 25: सर्वप्रथम किस अधिनियम के द्वारा भारत में उत्तरदायी शासन की स्थापना की गई?1919 के भारत शासन अधिनियम द्वारा