One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi All Exam
Que 1: भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद को संविधान की आत्मा के नाम से जाना जाता है?अनुच्छेद 32
Que 2: क्या संघ शासित क्षेत्र भी राज्य सभा में अपना प्रतिनिधि भेजते हैं?हाँ, भेजते हैं।
Que 3: संविधान की प्रस्तावना में वर्णित लोकतंत्र को किस रूप में स्वीकार किया गया है?सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक लोकतंत्र के रूप में
Que 4: भारत का संसदीय प्रजातंत्र किस देश से प्रभावित है ब्रिटेन से
Que 5: नियंत्रक व महालेखा परीक्षक के वेतन आदि किस न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन आदि के बराबर रखे गए हैं?उच्चतम न्यायालय
Que 6: कौन सा अधिकार अब आपातकाल में भी समाप्त या सीमित नहीं किया जा सकता है?व्यक्तिगत स्वतंत्रता तथा जीवन की सुरक्षा का अधिकार
Que 7: प्रधानमंत्री का सचिवालय किसके अधीन होता है?गृह मंत्रालय के अधीन
Que 8: प्रथम पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्टूबर, 1959 को किस स्थान पर किया था?नागौर राजस्थान
Que 9: गोवा को किस वर्ष राज्य का दर्जा दिया गया?1987 ई. में
Que 10: भारत के किस राष्ट्रपति का चुनाव आम सहमति से हुआ? नीलम संजीव रेड्डी का
Que 11: मूल अधिकारों के उल्लंघन की स्थिति में किस अनुच्छेद के अंतर्गत व्यक्ति सीधे सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन कर सकता है? अनुच्छेद 32 के अंतर्गत
Que 12: राज्य की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित होती है?राज्यपाल में
Que 13: संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायपालिका के कार्यपालिका से पृथक्करण की बात कही गई है?अनुच्छेद 50 में
Que 14: भारतीय संविधान के अनुसार भारत का स्वरूप क्या है?संघीय राज्य
Que 15: संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतीराज संस्थाओं में सम्मिलित किए गए विषयों की संख्या है?29
Que 16: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा बेगार तथा बलात् श्रम को प्रतिषिद्ध किया गया है?अनुच्छेद 23 द्वारा
Que 17: किस’रिट का शाब्दिक अर्थ हैकुओ वारंटों
Que 18: देशी नरेशों के प्रिवीपर्सों और विशेषाधिकारों को किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा समापन किया गया? 26वें संशोधन अधिनियम द्वारा
Que 19: संसद के प्रत्येक सदन की बैठक की कार्य सूची में पहला विषय कौनसा होता है? प्रश्न काल
Que 20: भारतीयसंघ का राष्ट्रपति किसके परामर्श से कार्य करता है?प्रधानमंत्री
Que 21: भारतीय संविधान में लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है?अनुच्छेद 315 के
Que 22: संविधान के अनुच्छेद 72(1) (ग) की व्यवस्थाओं के अनुसार कौन मृत्युदण्ड को क्षमा कर सकता है?केवल राष्ट्रपति
Que 23: संविधान सभा का अन्तिम दिन कौन सा था, जिस दिन संविधान सभा के सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किए?24 जनवरी, 1950
Que 24: भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का निर्वाचन किसने किया था?संविधान सभा विधायनी
Que 25: किस प्रधानमंत्री के कार्यकाल में दल-बदल विरोधी विधेयक पास हुआ था?राजीव गांधी के कार्यकाल में