आज के पोस्ट में हम देखने वाले है 15 बहुत ही मजेदार पहेलियां जिसमे पहेलियां और gk के सवाल मिक्स होंगे तो अगर आप भी gk के सवाल और पहेलियां पढ़ना पसंद करते है तो आप इस पहेलियों को एंजॉय कर सकते है तो आपका ज्यादा टाइम न खराब करते हुए चलिए पहले नंबर एक पर चलते है।
15 पहेलियां सवाल के साथ
पहेली .1 शरीर का ऐसा कौन-सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता?
>जवाब- कॉर्नियां
पहेली .2 किस देश को “सांपों का देश” कहा जाता है?
जवाब- ब्राजील को ‘सांपों का देश’ कहा जाता है, क्योंकि यहां इतने सांप हैं, जितने दुनिया मेंआपको कहीं और नहीं मिलेंगे.
पहेली .3 एक औरत 1950 में पैदा हुई और 1950 में ही वह मर गई जब वह मरी तब उसकी उम्र 50 साल थी . बताओ ये कैसे संभव हैं .
जवाब .1950 हॉस्पिटल के रूम का नंबर था। जहा वो पैदा हुई थी और मरी थी।
पहेली .4 गाय का जीवन काल कितने वर्ष तक होता है .
जवाब . 16 वर्षो तक
पहेली .4. किस देश का पुराना नाम पूर्वी पाकिस्तान है?
जवाब . बांग्लादेश का
पहेली .5 श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ?
जवाब . सीलोन
पहेली .6 एसी कोन सी चीज़ है जो अमर हैं .
जवाब . जेली फिश कि एक छोटी किस्म हैं
पहेली .7 झूठ पकड़ने वाले यंत्र का क्या नाम है .
जवाब . पॉलीग्राफ
पहेली 8. Gess the girl name.
जवाब – गायत्री
पहेली .9 Guess the girl’s name.
जवाब – एकता
पहेली .10 Guess the girl’s name
जवाब – किर्ति
पहेली .11 मैं प्रसन पूछ रहा हु उत्तर क्या है
जवाब – दिशा
पहेली .12 ऐसा क्या चीज है, जो जागे रहने पर ऊपर रहे है, और सो जाने पर गिर जाती है?
जवाब:- पलकें
पहेली 13. ऐसे कौन सा नाम है जिसमे चाय और दिए दोनों साथ आते है ?
जवाब:- deep और tea दीप्ति
पहेली -14 खाना मैं खाता नही, पानी नहीं पीता हूं, मेरी बुद्धि के आगे सब फैल, बताओ मैं कौन हूं ?
जवाब:- computer
पहेली .15 खेतों में हरी होती है बाजार में काली और घर पर लाल हो जाती हैं
जवाब – चाय पत्ती