UPSC GK Questions and Answers are crucial for candidates preparing for UPSC exams like IAS, IES, IFS, and more. This page offers a collection of important General Knowledge questions that are often asked in these exams. By practicing these questions in Hindi, you can improve your chances of acing the UPSC exam. Whether you're preparing for the preliminary exams or the main examination, these questions will help you stay ahead and increase your knowledge for a successful career in the civil services.
Que 1: भारत में हरे घड़े का पौधा कहाँ पाया जाता है ?
[A] जम्मू
[B] उत्तराखंड
[C] हिमाचल प्रदेश
[D] मेघालय
Show Answer
Correct Answer :[D] मेघालय
Que 2: भारत में पहली बार ट्रैन किस वर्ष चलाई गयी थी?
[A] 1853
[B] 1840
[C] 1820
[D] 1800
Show Answer
Correct Answer :[A] 1853
Que 3: इनमे से किस वर्ष मदर टेरेसा का जन्म हुआ था.
[A] 1918
[B] 1920
[C] 1910
[D] 1950
Show Answer
Correct Answer :[C] 1910 Notes: मदर टेरेसा जिन्हें रोमन कैथोलिक चर्च द्वारा कलकत्ता की संत टेरेसा के नाम से नवाज़ा गया है. मदर टेरेसा का जन्म स्कोप्जे मकदूनिया में 1910 में हुआ था. मदर टेरसा रोमन कैथोलिक नन थीं. जिन्होंने 1948 में स्वेच्छा से भारतीय नागरिकता ले ली थी। इन्होंने 1950 में कोलकाता में मिशनरीज़ ऑफ चैरिटी की स्थापना की. 45 सालों तक गरीब, बीमार, अनाथ और मरते हुए लोगों की इन्होंने मदद की और साथ ही मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी के प्रसार का भी मार्ग प्रशस्त किया.
Que 4: इनमे से कौन 2015 की फेमिना मिस इंडिया विजेता हैं?
[A] अदिति आर्या
[B] ऐश्वारिया राय
[C] कटरीना कैफ
[D] सुष्मिता सेन
Show Answer
Correct Answer :[A] अदिति आर्या Notes: दिल्ली यूनिवर्सिटी की अदिति आर्या 2015 की फेमिना मिस इंडिया विजेता हैं. अदिति आर्य एक भारतीय मॉडल, अनुसंधान विश्लेषक, और सौंदर्य प्रतियोगिता शीर्षक धारक हैं.
Que 5: निम्नलिखित में से कौन सी गैस वायुमण्डल में नहीं होती है ?
[A] नाइट्रोजन
[B] हीलियम
[C] क्लोरीन
[D] क्रिप्टन
Show Answer
Correct Answer :[C] क्लोरीन
Que 6: चिकित्सा व युद्ध में उपयोग के लिए किन किरणों पर नवीनतम अनुसन्धान हो रहा है ?
[A] एक्स किरणे
[B] लेसर किरणें
[C] गामा किरणें
[D] केथोड किरणें
Show Answer
Correct Answer :[B] लेसर किरणें
Que 7: जब कोई मनुष्य रोशनी से अंधेरे कमरे में घुसता है तो उसे कुछ समय तक कुछ नहीं दिखाई देता है. बाद में उसे दिखाई देना आरम्भ होता है, क्योंकि ?
[A] उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है
[B] उसकी आँख की आइरिस फैलती है
[C] उसकी आँख के लेन्स और रेटिना की दूरी बढ़ जाती है
[D] उसकी आँख के लेन्स की लम्बाई बढ़ जाती है
Show Answer
Correct Answer :[A] उसकी आँख की आइरिस सिकुड़ती है
Que 8: जब हम वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाते हैं तो ?
[A] ताप कम होता है तथा दाब बढ़ता है
[B] ताप बढ़ता है तथा दाब कम होता है
[C] ताप तथा दाब दोनों बढ़ते हैं
[D] ताप व दाब दोनों ही घटते हैं
Show Answer
Correct Answer :[D] ताप व दाब दोनों ही घटते हैं
Que 9: हड्डियों और दाँतो में जो रासायनिक पदार्थ विद्यमान रहता है, उसे क्या कहते हैं ?
[A] कैल्सियम क्लोराइड
[B] कैल्सियम बोरेट
[C] कैल्सियम फॉस्फेट
[D] कैल्सियम सल्फेट
Show Answer
Correct Answer :[C] कैल्सियम फॉस्फेट
Que 10: कांच की इमारतों में किस प्रकार के कांच का प्रयोग किया जाता है?