सामान्य ज्ञान क्विज रिविज़न 03
Most Important GK One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi
Que 1: बाल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है ? पृष्ठीय तनाव
Que 2: क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे छोटा देश कौनसा है ? वैटिकन सिटी
Que 3: वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ? क्षोभमंडल
Que 4: सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुँचने में कितना समय लेता है ? 500 सेकंड
Que 5: भारत ने पहला परमाणु परीक्षण कब और कहाँ किया था ? 14 मई 1974 को पोखरण (राजस्थान) में
Que 6: कंप्यूटर के जिस भाग को हम स्पर्श कर सकते हैं वह क्या कहलाता है ? हार्डवेयर
Que 7: राजस्थान में खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है ? तांबे की खान
Que 8: लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल कितना होता है ? 120 दिन
Que 9: शरीर में सबसे बड़ी अंत:स्रावी ग्रंथि कौनसी है ? थायराइड
Que 10: पहला कृत्रिम उपग्रह कौनसा था ? स्पुतनिक-1
Que 11: हैदराबाद किस नदी पर बसा है ? मूसी
Que 12: किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ? खान अब्दुल गफ्फार खान
Que 13: UNESCO द्वारा कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ? विज्ञान के क्षेत्र में
Que 14: पृथ्वी पर उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कब होता है ?
21 जून
Que 15: मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ? अमरकोट के दुर्ग में
Que 16: श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ? सिलोन
Que 17: सबसे छोटी हड्डी कौनसी है ? स्टेपिज़
Que 18: कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष
Que 19: किसी वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को क्या कहा जाता है ? होमपेज
Que 20: डी.एन.ए. की द्विगुणित कुंडली का पता किसने लगाया ? वाटसन और क्रिक
Que 21: तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ? राजराजा प्रथम चोल ने
Que 22: संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष
Que 23: मानव शरीर में कितनी पेशियाँ हैं ? 639
Que 24: कैंसर के उपचार में प्रयुक्त उत्कृष्ट गैस कौनसी है ? रेडान
Que 25: सूर्य में सर्वाधिक गैस कौनसी है ? हाइड्रोजन