सामान्य ज्ञान क्विज रिविज़न 03 Most Important GK One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi
इस पेज पर आपको 'GK One Liner Question and Answer' सेट-3 मिलेगा, जिसमें हिंदी में सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर शामिल हैं। यह सवाल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बहुत उपयोगी हैं। इस क्विज़ को हल करने से आपकी जीके की समझ बढ़ेगी और आप अपनी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा, यह सेट-3 खासतौर पर उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है जो अपने ज्ञान को और बेहतर बनाना चाहते हैं।
Que 1: भारत मे सबसे पहली फिल्म कौन सी बनी? राजा हरिश्चन्द्र
Que 2: सबसे बड़ी हड्डी कौनसी है ? फीमर (जांघ की हड्डी )
Que 3: देशबंधु के नाम से कोन जाने जाते है ? चितरंजन दास
Que 4: लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल कितना होता है ? 120 दिन
Que 5: किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ? खान अब्दुल गफ्फार खान
Que 6: कांसा किसकी मिश्र धातु होती है ? कॉपर तथा टिन
Que 7: मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ? गलफड़ों
Que 8: रेशम के कीड़े किस वृक्ष की कोमल पत्तियों पर पाले जाते हैं ? शहतूत
Que 9: स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है ? भूमध्यसागर और लाल सागर
Que 10: योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री
Que 11: स्टेनलैस स्टील किसकी मिश्र धातु होती है ? आयरन, क्रोमियम,निकिल
Que 12: पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ? प्रशांत महासागर और उत्तरी अटलांटिक महासागर
Que 13: किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ? 1907 के सूरत अधिवेशन में
Que 14: विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौनसा है ? एशिया
Que 15: श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ? सिलोन
Que 16: वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं ? क्षोभमंडल
Que 17: कंप्यूटर के जिस भाग को हम स्पर्श कर सकते हैं वह क्या कहलाता है ? हार्डवेयर
Que 18: पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है ? 4 मिनट
Que 19: क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ? राजस्थान
Que 20: भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ? सिद्धार्थ
Que 21: भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ? मुहम्मद बिन कासिम (712 ई.)
Que 22: कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी ‘कोहिनूर हीरा’ एवं ‘मयूर सिंहासन’ लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया? नादिरशाह
Que 23: ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? स्फिग्मोमैनोमीटर
Que 24: बाल पेन किस सिद्धांत पर काम करता है ? पृष्ठीय तनाव
Que 25: किसी वेबसाइट के प्रथम पृष्ठ को क्या कहा जाता है ? होमपेज