1. दो मशीनें A और B अलग अलग क्रमशः 3 घण्टे और 4 घण्टे में 1200 बटन बनाती हैं। दोनों मशीनें बारी बारी से आधे आधे घण्टे तक चलती है। मशीनों को 1150 बटन बनाते में कुल कितना समय लगेगा?
(a) 4 घण्टे
(b) 2 ½ घण्टे
(c) 3 घण्टे
(d) 3 ½ घण्टे
Answer: (D) 3 ½ घण्टे
2. A,B से आधा कार्य कुशल है। A और R मिलकर जितना काम करते हैं,C उससे आधा काम करता है। यदि Cअकेला उस काम को 40 दिन में करता है, तो A,B और C मिलकर पूरा काम कितने दिनों मे करेंगे?
(a) 15 ½
(b) 13 ½
(c) 14
(d) 16
Answer: (B) 13 ½
3. एक कम्पनी की आय में प्रतिवर्ष 20% की वृद्धि होती है। यदि इसकी आय वर्ष 1999 में रु 2664000 रही हो, तो वर्ष 1997 में उसकी आय क्या थी?
(a) रु 2220000
(b) रु 2850000
(c) रु 2121000
(d) रु 1850000
Answer: (D) रु 1850000
4. A तथा B एक चरागाह किराये पर लेते हैं जिसका कुल किराया रु 1250 है। । उसमें 24 गाय 6 माह तक तथा B उसमें 16 भैंस 4 माह तक चराता है। यदि 3 गाय उतना ही खाती हैं जितना 2 भैंस, तब B कितना किराया देता है?
(a) रु 750
(b) रु 500
(c) रु 400
(d) रु 625
Answer: (B) रु 500
5. एक विद्यालय के प्रत्येक वर्ग में छात्रों की संख्या 24 है। नये छात्रों के नामांकन के बाद तीन नये वर्गों की शुरूआत की गई। अब 16 वर्ग है और उनमें से प्रत्येक में छात्रों की संख्या 21 है। नये नामांकित छात्रों की संख्या क्या है?
(a) 114
(b) 28
(c) 14
(d) 24
Answer: (D) 24
6. दो संख्याएँ ऐसी हैं कि पहली के तीन गुने तथा दूसरी के दोगुने का योग 61 है, जबकि पहली के दोगुनी तथा दूसरी के तीन गुने का योग 59 है। इसमें से बडी संख्या क्या है?
(a) 13
(b) 11
(c) 12
(d) 10
Answer: (B) 11
7. एक आयताकार बरामदे की लम्बाई तथा चैडाई क्रमशः 19.27 मी तथा 11.89 मी है। उस पर वर्गाकार मार्बल बिछाने का प्रस्ताव है। ऐसे मार्बल की न्यूनतम संख्या है
(a) 1203
(b) 1363
(c) 1459
(d) 1450
Answer: (B) 1363
8. यदि पहले दिन A एक काम का 1/18 भाग दूसरे दिन B उसी काम का 1/24 भाग तथा तीसरे दिन C उसी काम का 1/30 भाग करे तथा पुनः चोथे दिन A इसी तरह काम करता रहे, तो 9 दिन में कितने प्रतिशत काम हो जाएगा?
(a) 48%
(b) 32%
(c) 39%
(d) 29%
Answer: (C) 39%
9. रु 45 में 50 आम बेचने से एक फल विक्रेता को 10% की हानि होती है। वह रु 32 में कितने आम बेचे की उसे 28% का लाभ हो?
(a) 18
(b) 24
(c) 32
(d) 25
Answer: (D) 25
10. एक बन्दर एक चिकने खम्भे पर एक मिनट में 3 मी चढ़ता है तथा अगले मिनट में 1 मी फिसल जाता है। यदि वह इसी तरह से चढना जारी रखे तो 13 मिनट में वह कितने मीटर चढ जाएगा?
(a) 12 मी
(b) 14 मी
(c) 15 मी
(d) 11 मी
Answer: (C) 15 मी
11. तीन लडकियों की आयु का औसत 16 वर्ष है। उनकी आयु का अनुपात 3ः 5ः 8 है। सबसे छोटी और बड़ी लड़की की आयु का अन्तर क्या होगा?
(a) 14 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 17 वर्ष
Answer: (B) 15 वर्ष
12. किसी निश्चित दूरी को किसी निश्चित चाल से तय किया जाता है। यदि आधी दूरी को दोगनी समय में तय किया जाए, तो दोनों चालों का अनुपात होगा
(a) 4:1
(b) 1:4
(c) 2:1
(d) 1:2
Answer: (A) 4:1
13. a=4.965, b=2.343 तथा c=2.622 हो, तो a2-b3-c3-3abc का मान है
(a) -2
(b) -1
(c) 0
(d) 9.93
Answer: (C) 0
14. यदि 38+x = 272x+1 हो, तो x का मान होगा
(a) 7
(b) 3
(c) -2
(d) 1
Answer: (D) 1
15. वह कौन-सी न्यूनतम संख्या है, जिसे 0.000326 में से घटाने पर एक पूर्ण संख्या प्राप्त होती है?
(a) 0.000004
(b) 0.000002
(c) 0.04
(d) 0.02
Answer: (B) 0.000002
16. एक शंक्वाकार तम्बू की ऊँचाई 9 मी है तथा इसके आधार केन्द्र में 6 मी की दूरी पर एक 4.5 मी ऊँचा एक बाँस है जो कपड़े को छूता है। तम्बू को बनाने में लगे कपड़े का क्षेत्रफल क्या होगा?
(a) 504 मी2
(b) 512 मी2
(c) 580 मी2
(d) QT566 मी2
Answer: (D) 566 मी2
17. दो आयताकार भूखण्डों का क्षेत्रफल क्रमशः 456 वर्ग मी तथा 1032 वर्ग मी है। दोनों भूखण्ड़ो में समान तथा अधिकतम क्षेत्रफल की कई क्यारियाँ हैं। यदि प्रत्येक क्यारी की लम्बाई 8 मी हो, तो उसकी चोडा़ई क्या है?
(a) 4 मी
(b) 5 मी
(c) 3 मी
(d) 7 मी
Answer: (C) 3 मी
18. राजेश ने एक परीक्षा में 80% प्रश्न सही किए। उसने 41 में से 37 प्रश्न सही किए तथा उसके बाद प्रत्येक 8 प्रश्न पर 5 प्रश्न का हल सही पाया। परीक्षा में कुल कितने प्रश्न पूछे गए थे?
(a) 75
(b) 65
(c) 60
(d) 90
Answer: (B) 65
19. 25 नग रजिस्टर बेचने पर किसी व्यापारी को ज नग रजिस्टर के विक्रम मूल्य के बराबर लाभ होता हैं दूकानदार का प्रतिशत लाभ है
(a) 20%
(b) 25%
(c) 40%
(d) 50%
Answer: (B) 25%
19. दूध और पानी के 40 लीटर मिश्रण में पानी 10% है। नये मिश्रण में पानी का अंश 20% बनाने के लिए कितना पानी और मिलाया जाना चाहिए?
(a) 5 लीटर
(b) 8 लीटर
(c) 9 लीटर
(d) 11 लीटर
Answer: (A) 5 लीटर
20. एक चुनाव में कुल 16000 मत डाले गए और दो उम्मीदवारों में से एक को 40% मत प्राप्त हुए। बताइए कि विजयी उम्मीदवार को पराजित उम्मीदवार से कितने मत आधिक मिले?
(a) 3200
(b) 1600
(c) 800
(d) 1000
Answer: (A) 3200