सामान्य ज्ञान क्विज रिविज़न 04
Most Important GK One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi
Que 1: हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ? बृहस्पति
Que 2: SAARC (सार्क) या दक्षेस का मुख्यालय कहाँ है ? काठमांडू (नेपाल)
Que 3: पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं ? बाँसुरी
Que 4: विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है? वेलेंटाइना तेरेश्कोवा
Que 5: स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी होनी चाहिए ? 17 मीटर
Que 6: किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ? अमर्त्य सेन
Que 7: भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश से लगती है ?
बांग्लादेश
Que 8: भारत के किस राज्य में चावल का सबसे अधिक उत्पादन होता है ? पश्चिमी बंगाल
Que 9: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष कौन थी ? सरोजिनी नायडु
Que 10: फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है? ऐथिलीन
Que 11: नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था ? रविन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)
Que 12: वनस्पति घी के निर्माण में कौनसी गैस प्रयुक्त होती है ? हाइड्रोजन
Que 13: जनरल डायर (जलियाँवाला बाग हत्याकांड से जुड़े) की हत्या किसने की थी? उधम सिंह ने
Que 14: किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ? बैंगनी
Que 15: नासिक किस नदी के किनारे स्थित है ? गोदावरी
Que 16: बंग्लादेश की मुद्रा कौनसी है ? टका
Que 17: कथकली किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है ? केरल
Que 18: योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री
Que 19: टाँका धातु या सोल्डर में किस धातु का मिश्रण होता है? टिन व सीसा
Que 20: आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं? प्रकाश के अपवर्तन के कारण
Que 21: इंडियन मिलेट्री अकादमी कहाँ स्थित है ? देहरादून
Que 22: किस योजना के फलस्वरूप भारत का विभाजन हुआ?— माउंटबेटन योजना के फलस्वरूप
Que 23: काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ? ऐनी बेसेन्ट ने
Que 24: विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौनसा है ? पामीर या तिब्बत का पठार
Que 25: मानव निर्मित प्रथम रेशा कौनसा है ? नायलॉन