अगर आपका science, Maths या English जैसे किसी भी एक subject पर अच्छा command है और आपको पढ़ाना अच्छा लगता है तो कुछ घंटे ऑनलाइन tution पढ़ाकर आप पर्याप्त earning कर सकते हैं। इसके लिए internet पर मौजूद कई website जैसे e- tutor, tutorvista पर जाकर आप स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ा सकते हैं। इस तरह से एक student होकर आप online tutoring करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप स्टूडेंट हैं तो as a reseller भी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप किसी Reseller से प्रोडक्ट ख़रीदकर उसे amazon या myntra जैसी ऑनलाइन website पर sale कर सकते हैं। बहुत से लोग इस अवसर का लाभ उठाकर काफ़ी अच्छा पैसा कमा रहें हैं। एक student के तौर पर आपके पास भी यह एक बहुत अच्छा मौक़ा है जिसमें बहुत कम effort लगाकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप जब भी कोई प्रोडक्ट ऑनलाइन sale करते हैं तो website उसमें से कुछ थोड़े बहुत charges काटकर बाक़ी का पूरा पैसा आपको दे देती है।
Affiliate Marketing पैसे कमाने का एक ऐसा तरीक़ा है जिसमें आप दूसरे के प्रॉडक्ट्स को ऑनलाइन sale करवाकर उसमें से commission प्राप्त करते हैं। इसमें जब आप किसी कम्पनी या किसी व्यक्ति के product को online, sale करवाते हैं तो आपको वो commission देते हैं। आप अगर student हैं तो अपने आस-पास के किसी ऐसे shop से contact कर सकते हैं जो अपना product online sale करवाना चाहता हो। Clickbank एक ऐसी site है जहां पर जाकर आप किसी product को अपने तरीक़े से sale कर सकते हैं और commission कमा सकते हैं। इसी तरह से आप amazon affiliate पर भी दूसरे products को sale करके money बना सकते हैं। Example:- GKSCHOOLS.COM
इसमें आप अपने काम करने का समय अपने इच्छानुसार चुन सकते हैं। इसमें आपको बहुत सारे काम करने का option मिलता है। आप जिस काम में अच्छे हैं उसको चुन कर एक freelancer की तरह काम कर सकते हैं। एक स्टूडेंट होते हुए आप जिस काम को अच्छी तरह से कर सकते हैं उसे चुने और काम करें। जैसे अगर आपको logo designing आती है तो आप logo बनाकर earning कर सकते हैं। freelancing, India में college students के लिए पैसे कमाने का बहुत अच्छा माध्यम है। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए freelancing websites: Upwork Fiverr। Fiverr website से घर बैठे पैसे कैसे कमाएँ। ऊपर दी हुयी websites India में ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत trusted और विश्वसनीय हैं। यहाँ पर जाकर आप sign up कर सकते हैं और अपना freelancing का काम शुरू कर सकते हैं। Example:- WWW.GKSCHOOLS.COM
हर दिन हज़ारों नई websites पूरे दुनियाँ में बनती हैं। इसलिए यह बात तो स्पष्ट है की आप अगर अच्छा लिखने में माहिर हैं तो आपको websites पर लिखने के काम आपको पर्याप्त मात्रा में मिल जाएँगे। पूरे दिन में मात्रा कुछ घंटो का समय निकालकर आप काफ़ी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। कुछ लोग तो इस काम को अपना full time career भी बना चुके हैं। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं तो आप दूसरे blog और website पर अपना article लिखकर पैसे कमा सकते हैं। आज हर प्रोडक्ट और कम्पनी ऑनलाइन आने की होड़ में है। Example:- WWW.GKSCHOOLS.COM