UP Police GK Questions One Liner Imp Question
Que 1: भारतीय प्राणी सर्वेक्षण कहां स्थित है कोलकाता
Que 2: अटल पेंशन योजना योजना की शुरुआत कब हुई 9 मई, 2015
Que 3: कौमी एकता सप्ताह किस महीने में मनाया जाता है ? नवंबर
Que 4: विश्व का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक देश कौनसा है? चीन
Que 5: Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academyकहााँ पर है? हैदराबाद , तेलंगाना ( IPS का ट्रेनिंग सेंटर है )
Que 6: एक रिपोर्ट के मुताबिक किस देश में कुपोषण के करना अविकसित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है ? भारत
Que 7: राष्ट्रीय ऊँट अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है बीकानेर
Que 8: न्यूयार्क (USA) किस नदी के किनारे बसा है हडसन
Que 9: पेरिस शहर किस नदी के तट पर स्थित है?
सीन
Que 10: पेरिस (फ्रांस) किस नदी के किनारे बसा है सीन
Que 11: दक्षिण अमेरिका के शीत शीतोष्ण घास स्थलों को क्या कहते हैं ? पम्पास
Que 12: भारतीय मृदा विज्ञान संस्थान कहां स्थित है प्रयागराज
Que 13: राष्ट्रीय वानिकी अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है झाँसी
Que 14: लाहौर (पाकिस्तान) किस नदी के किनारे बसा है रावी
Que 15: अभी हाल ही में आसियान का ३३वां शिखर सम्मलेन का आयोजन कहाँ पे हुवा था ? सिंगापुर
Que 16: ग्लोबल इंडेक्स पीस 2021 में कौन सा देश शीर्ष पर है। आइसलैंड
Que 17: भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी ? 16 अप्रैल, 1853
Que 18: पुरे देश में आने जाने की आजादी किस अनुच्छेद में वर्णित है? 19(D)
Que 19: तत्वबोधधनी सभा की स्थापना किसने की?
देबेन्द्रनाथ टैगोर
Que 20: राज्य लोकसेवा आयोग सविधान की किस भाग में है? 14
Que 21: भारतीय वन सर्वेक्षण केन्द्र कहां स्थित है देहरादून
Que 22: मरुस्थलीकरण और सूखे का मुकाबला करने के लिए विश्व दिवस किस वर्ष शुरू हुआ। 1995
Que 23: पृथ्वी की जुड़वां बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है? शुक्र
Que 24: प्राकृतिक इतिहास का राष्ट्रीय संग्रहालयनई कहां स्थित है दिल्ली
Que 25: ग्लोबल इंडेक्स पीस 2021 में भारत का कौन सा रैंक है? 135