NCERT Solutions for Class 12 Economics provides a wide range of concepts and advanced information regarding the subject, which includes all the questions provided in the NCERT books. Students who refer to NCERT Solutions will be able to face their final exams fearlessly.
Que 1: किसी वस्तु की बिक्री करने से एक फर्म को जो कुल राशि प्राप्त हो, उसे क्या कहते हैं
[A] सीमान्त आगम
[B] आगम
[C] औसत आगम
[D] कुल आगम
Show Answer
Correct Answer :[B] आगम
Que 2: माँग में कमी के कारण है।
[A] उपभोक्ता की आय में कमी होना
[B] क्रेताओं की संख्या में कमी होना
[C] प्रतिस्थापन वस्तु की कीमत में कमी होती है
[D] इनमें सभी
Show Answer
Correct Answer :[D] इनमें सभी
Que 3: उत्पादन के निम्न में से कौन से साधन हैं ?
[A] भूमि
[B] उद्यम
[C] पूँजी
[D] उपरोक्त सभी
Show Answer
Correct Answer :[D] उपरोक्त सभी
Que 4: आर्थिक क्रियाओं के निम्न में से कौन से प्रकार हैं ?
[A] उपभोग
[B] उत्पादन
[C] (A) और (B) दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Correct Answer :[C] (A) और (B) दोनों
Que 5: तटस्थता वक्र का झुकाव होता है –
[A] दायें से वायें
[B] बायें से दायें
[C] दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Correct Answer :[B] बायें से दायें
Que 6: अर्थ–व्यवस्था की केन्द्रीय समस्याएँ कौन–सी हैं ?
[A] साधनों का आवंटन
[B] साधनों का कुशलतम उपयोग
[C] आर्थिक विकास
[D] उपरोक्त सभी
Show Answer
Correct Answer :[D] उपरोक्त सभी
Que 7: परिवर्तनशील लागतें उत्पादन की मात्रा के साथ
[A] कम या अधिक हो सकती है
[B] परिवर्तित नहीं होती
[C] प्रारंभ में समान रहती है तथा फिर कम होती जाती है।
[D] उपर्युक्त सभी
Show Answer
Correct Answer :[A] कम या अधिक हो सकती है
Que 8: वह लागत अथवा आय, जो किसी साधन को उसके परिवर्तन कार्य में बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, उसे :
[A] स्पष्ट लागत कहते हैं
[B] अस्पष्ट लागत कहते हैं
[C] अवसर लागत कहते हैं
[D] उपरोक्त में से कोई नहीं
Show Answer
Correct Answer :[C] अवसर लागत कहते हैं
Que 9: निम्न में से कौन–सा कथन सही है ?
[A] अर्थशास्त्र एक सामाजिक विज्ञान है
[B] अर्थशास्त्र का सरोकार दुर्लभता की अवस्था में व्यक्तिगत एवं सामाजिक चयन से है
[C] (A) और (B) दोनों
[D] इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Correct Answer :[C] (A) और (B) दोनों
Que 10: किसी वस्तु की एक निश्चित मात्रा का उत्पादन करने पर फर्म को जितनी लागत सहन करनी पड़ती है, उसे फर्म की