One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi All Exam
इस पेज पर आपको 'GK One Liner Question and Answer' मिलेगा, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। इसमें भारतीय राजनीति, विज्ञान, और सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और उत्तर शामिल हैं। यह क्विज़ छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। 'GK Quiz' और 'General Knowledge in Hindi' के लिए यह पेज बेहतरीन है।
Que 26: कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कुल कितने सदस्य होने थे?389
Que 27: किसी पक्ष के कोई पद या मताधिकार के लिए दावा करने पर राज्य उसकी वैधता की जाँच जिस न्यायिक उपचार द्वारा करता है, उसे कहते हैं? अधिकार पृच्छा
Que 28: जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय ब्रिटेन में किस दल की सरकार थी? लेबरपार्टी की सरकार थी।
Que 29: संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्तीय आपातकाल की व्यवस्था है?अनुच्छेद 360
Que 30: यदि कोई व्यक्ति अपनी इच्छा से विदेशी राज्य की नागरिकता अर्जित कर लेता है तो उसकी भारतीय नागरिकता का क्या होता है?भारतीय नागरिकता स्वत: समाप्त हो जाती है।
Que 31: किसने कहा है आयरलैण्ड के राष्ट्रपति की तरह भारत का राष्ट्रपति भी अनुच्छेद 368 के उल्लंघन होने पर संशोधन विधेयक पर अपनी स्वीकृति नहीं दे सकता है?दुर्गादास बसु
Que 32: प्रधानमंत्री का सचिवालय किसके अधीन होता है?गृह मंत्रालय के अधीन
Que 33: मौलिक अधिकारों की सुरक्षा हेतु न्यायालय कितने प्रकार के लेख (Writ) जारी कर सकता है5 प्रकार
Que 34: नागरिकों के मूल कर्तव्य संविधान में कहाँ दिए गए है? संविधान के भाग IVA में
Que 35: राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों के अन्तर्गत किस आयु तक के बच्चों के लिए सरकार का नि:शुल्क तथा अनिवार्य शिक्षा दिलाने का दायित्व है? 14 वर्ष की आयु तक के
Que 36: भारत के वह राष्टप्रति जो पूर्व में लोकसभा के अध्यक्ष भी रह चुके थे?नीलम संजीव रेड्डी
Que 37: संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है?अनुच्छेद 123 के द्वारा
Que 38: संविधान सभा ने प्रारूप संविधान पर अनुच्छेदवार विचार-विमर्श करना कब से प्रारंभ किया? 15 नवम्बर, 1948 में
Que 39: संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष थे? डॉ. सच्चिदानन्द सिन्हा
Que 40: योजना आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम में किसके समकक्ष दर्जा दिया गया है?केन्द्रीय केबिनेट मंत्री के समकक्ष
Que 41: गोवा को किस वर्ष राज्य का दर्जा दिया गया?1987 ई. में
Que 42: भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समाजवाद और धर्म निरपेक्षता को किस संविधान संशोधन के अन्तर्गत शामिल किया गया? 42वें संशोधन के तहत
Que 43: 79वाँ संविधान संशोधन किससे सम्बन्धित है?अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को लोकसभा व राज्य विधान सभाओं में आरक्षण से
Que 44: राष्ट्रपति पद पर (कार्यकारी राष्ट्रपति के अलावा) सबसे कब अवधि के लिए पदारूढ़ रहने वाले व्यक्ति कौन है?डॉ. जाकिर हुसैन
Que 45: राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? वी. जी. खरे
Que 46: लोकसभाके चुनाव क्षेत्रों का परिसीमन किस वर्ष की जनगणना के बाद किया जाएगा? 2026 ई.
Que 47: संविधान सभा से मुस्लिम लीग के बहिष्कार का प्रमुख कारण क्या था?मुस्लिम लीग मुसलमानों के लिए एक अलग संविधान सभा चाहती थी।
Que 48: पंचायत का चुनाव कराने के लिए निर्णय कौन लेता है?राज्य सरकार
Que 49: संवधिान के अंतर्गत मूल अधिकारों को लागू करवाने की जिम्मेदारी किसकी है?सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की
Que 50: धन विधेयक को संसद के किस सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है?लोकसभा में