Physical Education One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi
शारीरिक शिक्षा के प्रश्न (Physical Education Questions in Hindi) - प्रतियोगी परीक्षाओं व इंटरव्यू में काफी महत्वपूर्ण शारीरिक शिक्षा के प्रश्न पूछे जाते हैं तो हम इस पोस्ट में आपको शारीरिक शिक्षा के सवाल और जवाब सिर्फ एक लाइन में दे रहे हैं ताकि यह आपको ज्यादा अच्छे से याद हो सके। यह सभी प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे गए हैं और आगे आने वाली परीक्षाओं में भी पूछे जाएंगे तो इन महत्वपूर्ण शारीरिक शिक्षा प्रश्न उत्तर को याद करें।
Physical Education Quiz GK Question | Physical Education से संबन्धित सामान्य ज्ञान | Physical Education GK
शारीरिक शिक्षा के सामान्य ज्ञान (Physical Education GK) से संबंधित प्रश्न कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। यदि आप इन सवालों को सही तरीके से तैयार करते हैं, तो यह आपके परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं। इस क्विज़ में हमने शारीरिक शिक्षा के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल किए हैं, जो आपके अध्ययन में सहायक हो सकते हैं।
Que 1: हाॅकी मैच की खेल अवधि क्या होती है? – 70 मिनट
Que 2: जिम्नास्टिक में वाल्ट स्पर्धा के लिए रनवे (धावन पथ) की लम्बाई क्या होती है? – 20 मीटर
Que 3: राजीव गांधी खेलरत्न अवार्ड की नकद पुरस्कार राशि क्या होती है? – 5 लाख रुपये
Que 4: क्रिकेट खेल में कितने अम्पायर होते हैं? – 3
Que 5: एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाॅवर प्ले कौन साइड लेता है? – केवल बैटिंग साइड
Que 6: बास्केटबाल के जन्मदाता कौन है? –
नाॅर्थ स्मिथ
Que 7: भारतीय खेल प्राधिकरण की स्थापना कब हुई? – 1984 ई. में
Que 8: बास्केटबाल की बाल का भार कितना होता है? – 625 ग्राम
Que 9: बास्केटबाल में मैच की शुरूआत कैसे होती है? – थ्रो बाल
Que 10: महिलाओं के लिए हैंडबाल का अधिकतम वजन क्या होता है? – 400 ग्राम
Que 11: विभिन्न संस्थानों के खिलाड़ियों के मध्य आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता क्या कहलाती है? –
एक्स्ट्राम्यूरलस
Que 12: महिला भाला का वजन क्या होता है? – 600 ग्राम
Que 13: बास्केटबाल टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं? 12
Que 14: भारत में महिला हाॅकी क्लब की स्थापना कब हुई? – 1975
Que 15: कबड्डी खेल में रेडर को कम-से-कम कितने विपक्षी खिलाड़ियों की उपस्थिति में बोनस अंक प्राप्त होता है? –छः खिलाड़ी
Que 16: बेसबाल वर्ल्ड सीरीज की शुरूआत कब की गई? – 1903 ई. में
Que 17: वालीबाल का जन्मदाता देश कौनसा है? – अमरीका
Que 18: ओलम्पिक खेलों में ओलम्पिक शुभंकर की प्रथा कब और कहां से शुरू हुई? – 1968-मैक्सिको
Que 19: बेटन एक्सचेंज जोन की रेखा किस रंग की होती है? – लाल रंग
Que 20: बास्केटबाल के जन्मदाता कौन है? – नाॅर्थ स्मिथ
Que 21: क्रिकेट पिच की चैड़ाई कितनी होती है? – 9 फीट
Que 22: अर्जुन अवार्ड कब दिया जाता है? – 29 अगस्त
Que 23: बास्केटबाल में ‘एक और एक का नियम’ कब लागू होता है? –
टीम के साथ फाउल के पश्चात् सभी फाउल पर
Que 24: बास्केटबाल कोर्ट की माप कितनी होती है? –
28x15 मीटर
Que 25: वाटरपोलो टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं? – 7