सामान्य ज्ञान क्विज रिविज़न 02
Most Important GK One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi
Que 1: गुप्त काल के चांदी के सिक्कों को कहते थे रुप्यक
Que 2: डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से है ? फुटबॉल
Que 3: फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है? दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
Que 4: भारत की संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था? सर बी. एन. राव
Que 5: “मारो फ़िरंगी को” का नारा किसने दिया ? मंगल पांडे
Que 6: “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का नारा किसने दिया ? नेताजी सुभाषचंद्र बोस
Que 7: अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं? राकेश शर्मा
Que 8: हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ? नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
Que 9: “करो या मरो” का नारा किसने दिया ? महात्मा गाँधी
Que 10: ग्रांट-ट्रंक रोड किसने बनवाया ? शेरशाह सूरी
Que 11: गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी? रवीद्रनाथ टैगोर
Que 12: भारत का शेक्सपीयर किसे कहा जाता है? कालिदास को
Que 13: ऑक्सीजन की खोज किसने की थी प्रिस्टले
Que 14: भारतीय संसद के अपर हाउस को किस नाम से जाना जाता है- राज्यसभा
Que 15: कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है ? अग्नाशय
Que 16: संविधान की 8वीं अनुसूची में कितनी भारतीय भाषाओँ को मान्यता दी गयी है ? 22
Que 17: किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ? विटामिन बी-12
Que 18: अन्तरिक्ष में जाने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे? यूरी गगारिन ( रूस )
Que 19: शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ? 5 सितम्बर
Que 20: “वेदों की ओर लौटो” का नारा किसने दिया ? दयानंद सरस्वती
Que 21: भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ? समुद्रगुप्त
Que 22: “सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है” का नारा किसने दिया ? रामप्रसाद बिस्मिल
Que 23: विटामिन ‘C’ का रासायनिक नाम क्या है ? एस्कोर्बिक अम्ल
Que 24: विवेकानंद स्मारक कहाँ स्थित है ? कन्याकुमारी
Que 25: विटामिन ‘E’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बांझपन