सामान्य ज्ञान क्विज रिविज़न 02 Most Important GK One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi
सामान्य ज्ञान (GK) सवाल और उत्तर बच्चों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इस पेज पर आपको 'GK One Liner Question and Answer' सेट-2 मिलेगा, जिसमें हिंदी में सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर शामिल हैं। यह सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं और बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए हैं। इस क्विज़ को हल करने से आपकी जीके की समझ बढ़ेगी और आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं।
Que 1: गुप्त काल के चांदी के सिक्कों को कहते थेरुप्यक
Que 2: सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा हैशुक्र
Que 3: गांधी जी को महात्मा की उपाधि किसने दी थी?रवीद्रनाथ टैगोर
Que 4: लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ? अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
Que 5: भारत का सर्वोच्च वीरता पदक का नाम बताएं। परमवीर चक्र
Que 6: “वेदों की ओर लौटो” का नारा किसने दिया ?दयानंद सरस्वती
Que 7: विश्व में अभ्रक (Mica) का सर्वाधिक उत्पादन किस देश में होता है ? भारत
Que 8: विटामिन ‘C’ की कमी से कौनसी बीमारी होती है ? स्कर्वी
Que 9: दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ? विटामिन ‘C’
Que 10: जंप बॉल किस खेल से संबंधित है?बास्केटबॉल
Que 11: फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला सर्वोच्च भारतीय पुरस्कार कौन-सा है?दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
Que 12: भारत कोकिला कौन कहलाती है ?सरोजिनी नायडू
Que 13: “जय जवान जय किसान” का नारा किसने दिया ?लालबहादुर शास्त्री
Que 14: जेट धाराएं प्रायः कहां पाई जाती हैं-क्षोभ सीमा में
Que 15: संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से किसके शासनकाल के दौरान हटाया गयामोरारजी देसाई सरकार
Que 16: भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान कौनसा है ? भारत रत्न
Que 17: विवेकानंद स्मारक कहाँ स्थित है ?कन्याकुमारी
Que 18: विटामिन ‘D’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? रिकेट्स
Que 19: माई एक्सपेरीमेन्टस विद ट्रुथ’ पुस्तक के लेखक कौन थे? महात्मा गांधी
Que 20: कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ? विटामिन ‘D’
Que 21: भारत की तट रेखा की लम्बाई कितनी है ?7516
Que 22: सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह हैबृहस्पति
Que 23: आजाद हिन्द फौज की स्थापना कहाँ की गई?सिंगापुर
Que 24: चीन की मुद्रा कौनसी है ?युआन
Que 25: “सरफ़रोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजु-ए-कातिल में है” का नारा किसने दिया ?रामप्रसाद बिस्मिल