सामान्य ज्ञान क्विज रिविज़न 02 Most Important GK One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi
सामान्य ज्ञान (GK) सवाल और उत्तर बच्चों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। इस पेज पर आपको 'GK One Liner Question and Answer' सेट-2 मिलेगा, जिसमें हिंदी में सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर शामिल हैं। यह सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं और बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए हैं। इस क्विज़ को हल करने से आपकी जीके की समझ बढ़ेगी और आप अपनी परीक्षा की तैयारी को और मजबूत कर सकते हैं।
Que 26: सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन-सा हैशुक्र
Que 27: दक्षेस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? काठमांडू (नेपाल)
Que 28: मौर्य वंश के शासन के दौरान ‘स्थानिक’ कौन था?जिला प्रशासक
Que 29: डूरंड कप का सम्बन्ध किस खेल से है ?फुटबॉल
Que 30: संपत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से किसके शासनकाल के दौरान हटाया गयामोरारजी देसाई सरकार
Que 31: सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किस समाज सुधारक का रहा ?राजा राममोहन राय
Que 32: “इंकलाब ज़िन्दाबाद” का नारा किसने दिया ? भगतसिंह
Que 33: सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह हैबृहस्पति
Que 34: “जय हिन्द” का नारा किसने दिया ?नेताजी सुभाषचंद्र बोस
Que 35: विटामिन ‘E’ की कमी से कौनसा रोग होता है ? बांझपन
Que 36: “करो या मरो” का नारा किसने दिया ?महात्मा गाँधी
Que 37: हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला रोग कौनसा है ?एनीमिया
Que 38: गुप्त काल के चांदी के सिक्कों को कहते थेरुप्यक
Que 39: किसके जन्म दिवस को खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है ?मेजर ध्यानचंद
Que 40: “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा” का नारा किसने दिया ?नेताजी सुभाषचंद्र बोस
Que 41: जंप बॉल किस खेल से संबंधित है?बास्केटबॉल
Que 42: भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?समुद्रगुप्त
Que 43: “मारो फ़िरंगी को” का नारा किसने दिया ?मंगल पांडे
Que 44: “वेदों की ओर लौटो” का नारा किसने दिया ?दयानंद सरस्वती
Que 45: कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ? विटामिन ‘D’
Que 46: किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ? विटामिन बी-12
Que 47: भारत का सबसे बड़ा बांध कौनसा है ?हीराकुंड बांध
Que 48: निजीविषा’ का अर्थ है-जीवन की इच्छा
Que 49: छोभ मंडल वायुमंडल का सबसे तप्त भाग है क्योंकि-यह पृथ्वी केपृष्ठ से तप्त हो जाता है