सामान्य ज्ञान क्विज रिविज़न 03 Most Important GK One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi
इस पेज पर आपको 'GK One Liner Question and Answer' सेट-3 मिलेगा, जिसमें हिंदी में सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर शामिल हैं। यह सवाल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बहुत उपयोगी हैं। इस क्विज़ को हल करने से आपकी जीके की समझ बढ़ेगी और आप अपनी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा, यह सेट-3 खासतौर पर उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है जो अपने ज्ञान को और बेहतर बनाना चाहते हैं।
Que 26: ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? स्फिग्मोमैनोमीटर
Que 27: स्वेत क्रांति का सम्बन्ध किस से है ? दूध से
Que 28: भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ? मुहम्मद बिन कासिम (712 ई.)
Que 29: संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष
Que 30: तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ? राजराजा प्रथम चोल ने
Que 31: मनुष्य की आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है ? रेटिना
Que 32: देशबंधु के नाम से कोन जाने जाते है ? चितरंजन दास
Que 33: डी.एन.ए. की द्विगुणित कुंडली का पता किसने लगाया ? वाटसन और क्रिक
Que 34: रिक्टर पैमाने द्वारा क्या मापा जाता है ? भूकंप की तीव्रता
Que 35: होपमेन कप किस खेल से सम्बंधित है ? टेनिस
Que 36: दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ? अपकेन्द्रिय बल
Que 37: राजस्थान में खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है ? तांबे की खान
Que 38: जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ? 13 अप्रैल 1919
Que 39: कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष
Que 40: विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौनसा है ? एशिया
Que 41: भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ? गणेश वासुदेव मावलंकर
Que 42: ध्वनि की तीव्रता किसमें मापी जाती है ? डेसीबल
Que 43: भारत का प्रथम तेल शोधन संयंत्र कहां पर स्थित है? डिगबोई (असोम)
Que 44: स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे? डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Que 45: क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे छोटा देश कौनसा है ? वैटिकन सिटी
Que 46: संसार का विशालतम स्तनधारी कौनसा है ? व्हेल मछली
Que 47: मानव शरीर में कितनी पेशियाँ हैं ? 639
Que 48: भारत के संघीय क्षेत्र ‘दादरा और नगर हवेली’ की राजधानी कौनसी है ? सिल्वासा
Que 49: किस उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ? डायनेमो
Que 50: पृथ्वी के सबसे नजदीक ग्रह कौनसा है ? शुक्र