सामान्य ज्ञान क्विज रिविज़न 03 Most Important GK One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi
इस पेज पर आपको 'GK One Liner Question and Answer' सेट-3 मिलेगा, जिसमें हिंदी में सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और उनके उत्तर शामिल हैं। यह सवाल विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए बहुत उपयोगी हैं। इस क्विज़ को हल करने से आपकी जीके की समझ बढ़ेगी और आप अपनी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। इसके अलावा, यह सेट-3 खासतौर पर उन छात्रों के लिए तैयार किया गया है जो अपने ज्ञान को और बेहतर बनाना चाहते हैं।
Que 101: तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ? राजराजा प्रथम चोल ने
Que 102: भारत पर हमला करने वाला प्रथम मुस्लिम आक्रमणकारी कौन था ? मुहम्मद बिन कासिम (712 ई.)
Que 103: कांसा किसकी मिश्र धातु होती है ? कॉपर तथा टिन
Que 104: अशोक चक्र मे कितनी तिलिया होती है? 24
Que 105: भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ? सिद्धार्थ
Que 106: ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? स्फिग्मोमैनोमीटर
Que 107: मनुष्य की आँख में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनता है ? रेटिना
Que 108: देशबंधु के नाम से कोन जाने जाते है ? चितरंजन दास
Que 109: भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ? गणेश वासुदेव मावलंकर
Que 110: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ? 28 फरवरी
Que 111: राजस्थान में खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है ? तांबे की खान
Que 112: मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ? अमरकोट के दुर्ग में
Que 113: ऐलुमिनियम का प्रमुख अयस्क कौनसा है ? बॉक्साइट
Que 114: किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ? खान अब्दुल गफ्फार खान
Que 115: पृथ्वी के सबसे नजदीक ग्रह कौनसा है ? शुक्र
Que 116: संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष
Que 117: मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है ? गलफड़ों
Que 118: क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौनसा है ? राजस्थान
Que 119: UNESCO द्वारा कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है ? विज्ञान के क्षेत्र में
Que 120: कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी ‘कोहिनूर हीरा’ एवं ‘मयूर सिंहासन’ लूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया? नादिरशाह
Que 121: किस ग्रह को सांध्य तारा कहते हैं ? शुक्र
Que 122: दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ? अपकेन्द्रिय बल
Que 123: विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है? ग्रीनलैंड
Que 124: सबसे बड़ी हड्डी कौनसी है ? फीमर (जांघ की हड्डी )
Que 125: स्टेनलैस स्टील किसकी मिश्र धातु होती है ? आयरन, क्रोमियम,निकिल