NDA GK Questions One Liner Imp Question
Que 101: लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ? 25 वर्ष
Que 102: विश्व की सबसे लम्बी पर्वतमाला कौन सी है ? एंडीज पर्वतमाला
Que 103: सुपीरियर झील कहाँ पर स्थित है ? संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा
Que 104: कोयले के भंडार में भारत का अग्रणी राज्य है झारखंड
Que 105: कागज का आविष्कार करने वाले देश का नाम क्या है ? चीन
Que 106: किसके बारे में माना गया कि वर्ष 1857 में, ब्रिटिश के विरुद्ध षड्यन्त्रकारी संन्यासियों और फकीरों का नेता था? नाना साहिब
Que 107: गुप्तकाल में वैश्यावृति करने वाली महिलाओं को क्या कहा जाता था ? गणिका
Que 108: रबिया दुर्रानी किस मुगल शासक की पत्नी थी ? औरंगजेब
Que 109: मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ? ध्राणेंद्रिय पालि
Que 110: मेसेटा पठार कहां स्थित है स्पेन में
Que 111: राष्ट्रपति लोकसभा भंग करते है ? प्रधानमंत्री की सलाह पर अनुच्छेद 85 के तहत
Que 112: भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरुआत कब हुई थी ? 8 अगस्त 1942
Que 113: निम्नलिखित में कौन-सा नाटक कालिदास ने नहीं लिखा था ? जानकी हरण
Que 114: किस महासागर को प्यासा महासागर के नाम से भी जाना जाता है। अटलांटिक महासागर
Que 115: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन कहां पर हुआ था ? मुम्बई में ( 1885 ई. )
Que 116: केंद्रीय पर्यावरण अभियंता संस्थान स्थित है नागपुर में
Que 117: पश्चिम बंगाल की सीमाएं कितने देशों के साथ लगी हुई है ? तीन
Que 118: भारत में रिमोट सैटेलाइट प्रोग्राम के जनक कौन हैं ? के कस्तूरीरंगन
Que 119: कौन-सी तरंग प्रति फोटॉन अधिकतम ऊर्जा ले जाती है? X-किरणें
Que 120: भारत में सफेद क्रांति का जनक कौन है ? डॉ. वर्गीज कुरियन
Que 121: रासायनिक रूप से मिल्क ऑफ मैग्नीशिया किसे कहा जाता है ? मैग्निशियम हाइड्रक्साइड
Que 122: हिंदी कविता के रीतिकाल का प्रथम कवि किसे माना जाता है ? केशवदास
Que 123: कौन-से रसायन का उपयोग धोने के सोडे के रूप में किया जाता है? सोडियम कार्बोनेट
Que 124: पोलो खेलते समय किस भारतीय बादशाह की मृत्यु हुई थी ? कुतुबुछीन ऐबक
Que 125: संविधान में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का प्रावधान किस अनुच्छेद में है ? 108