Jawaharlal Nehru Discovery Of India जवाहरलाल नेहरु जयंती 2022 : 14 नवंबर बाल दिवस जवाहरलाल नेहरू जी का जन्मदिन है। 1964 से पहले भारत बाल दिवस 20 नवंबर को मनाया जाता था। 1964 में पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के निधन के बाद यह फैसला लिया गया कि 14 नवंबर को भारत में बाल दिवस मनाया जाए। पंडित जवाहरलाल नेहरु जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे
जवाहरलाल नेहरू का जन्म १४ नवम्बर १८८९ को ब्रिटिश भारत में इलाहाबाद में हुआ। उनके पिता, मोतीलाल नेहरू (१८६१–१९३१), एक धनी बैरिस्टर जो कश्मीरी पण्डित थे। मोती लाल नेहरू सारस्वत कौल ब्राह्मण समुदाय से थे, [3] स्वतन्त्रता संग्राम के दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दो बार अध्यक्ष चुने गए। उनकी माता स्वरूपरानी थुस्सू (१८६८–१९३८), जो लाहौर में बसे एक सुपरिचित कश्मीरी ब्राह्मण परिवार से थी,[4] मोतीलाल की दूसरी पत्नी थी व पहली पत्नी की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई थी। जवाहरलाल तीन बच्चों में से सबसे बड़े थे, जिनमें बाकी दो लड़कियां थी। [5] बड़ी बहन, विजया लक्ष्मी, बाद में संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला अध्यक्ष बनी।[6] सबसे छोटी बहन, कृष्णा हठीसिंग, एक उल्लेखनीय लेखिका बनी और उन्होंने अपने परिवार-जनों से संबंधित कई पुस्तकें लिखीं।
जवाहरलाल नेहरू (नवम्बर १४,१८८९ - मई २७, १९६४) भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री थे और स्वतन्त्रता के पूर्व और पश्चात् की भारतीय राजनीति में केन्द्रीय व्यक्तित्व थे। महात्मा गांधी के संरक्षण में, वे भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के सर्वोच्च नेता के रूप में उभरे और उन्होंने १९४७ में भारत के एक स्वतन्त्र राष्ट्र के रूप में स्थापना से लेकर १९६४ तक अपने निधन तक, भारत का शासन किया। वे आधुनिक भारतीय राष्ट्र-राज्य – एक सम्प्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, और लोकतान्त्रिक गणतन्त्र - के वास्तुकार माने जाते हैं। कश्मीरी पण्डित समुदाय के साथ उनके मूल की वजह से वे पण्डित नेहरू भी बुलाए जाते थे, जबकि भारतीय बच्चे उन्हें चाचा नेहरू के रूप में जानते हैं
पिता के पत्र : पुत्री के नाम - १९२९
विश्व इतिहास की झलक (ग्लिंप्सेज ऑफ़ वर्ल्ड हिस्ट्री) - (दो खंडों में) १९३३
मेरी कहानी (ऐन ऑटो बायोग्राफी) - १९३६
भारत की खोज/हिन्दुस्तान की कहानी (दि डिस्कवरी ऑफ इंडिया) - १९४५
राजनीति से दूर
इतिहास के महापुरुष
राष्ट्रपिता
जवाहरलाल नेहरू वाङ्मय (११ खंडों में
1. भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कोन थे?
(a) अटल बिहारी वाजपेयी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) राहुल गाँधी
(d) इंदिरा गांधी
Answer: (B) जवाहरलाल नेहरू
2. किस वजह से जवाहरलाल नेहरू को पण्डित नेहरू के नामे से बुलाया जाता था
(a) वे पंडित जात के थे
(b) A और C दोनों
(c) कश्मीरी पण्डित समुदाय के साथ उनके मूल की वजह
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: (C) कश्मीरी पण्डित समुदाय के साथ उनके मूल की वजह
3. जवाहरलाल नेहरू को भारतीय बच्चे किस नाम से जानते हैं?
(a) चाचा नेहरू
(b) पंडित नेहरू
(c) मामा नेहरू
(d) इनमें से कौन नहीं
Answer: (A) चाचा नेहरू
4. भारत का संविधान का किस वर्ष में पारित हुआ?
(a)1950
(b) 1947
(c)1958
(d) 1996
Answer: (A) 1950
5. इनमें से किस भारतीय नेता का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) अटल बिहारी वाजपेयी
(c) सरदार वलभ पटेल
(d) राहुल गाँधी
Answer: (A) जवाहरलाल नेहरू
6. पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म कब हुआ था ?
(a) 20 दिसंबर 1889
(b) 14 नवम्बर 1889
(c) 01 मार्च 1889
(d) 15 दिसंबर 1889
Answer: (B) 14 नवम्बर 1889
7. जवाहरलाल नेहरू ने अपनी शिक्षा किस कॉलेज से पूरी की थी ?
(a) अमेरिका कॉलेज, अमेरिका
(b) ट्रिनिटी कॉलेज, लंदन
(c) ब्रिटिश कॉलेज, लंदन
(d) ऑक्सफोर्ड कॉलेज, अमेरिका
Answer: (A) ट्रिनिटी कॉलेज, लंदन
8. जवाहरलाल नेहरू की लॉ की डिग्री किस विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी?
(a) कैम्ब्रिज विश्व विद्यालय
(b) ट्रिनिटी विश्व विद्यालय
(c) ऑक्सफोर्ड विश्व विद्यालय
(d) अमेरिका विश्व विद्यालय
Answer: (A) कैम्ब्रिज विश्व विद्यालय
9. जवाहरलाल नेहरू ने किसके साथ जुड़कर रॉलेट अधिनियम के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था?
(a) महात्मा गाधी
(b) राजीव गांधी
(c) भीमराव आंबेडकर
(d) सरदार वलभ पटेल
Answer: (A) महात्मा गाधी
10. जवाहर लाल नेहरू ने 1920-1922 में किस आंदोलन में सक्रिय हिस्सा लिया था?
(a) चिपको आंदोलन
(b) नमक आंदोलन
(c) असहयोग आंदोलन
(d) इनमें से कौन नहीं
Answer: (C) असहयोग आंदोलन
Jawaharlal Nehru, the first Prime Minister of independent India, was a prolific writer and authored many books throughout his lifetime. Here are some of his most famous books:
1. The Discovery of India: This book is considered to be Nehru's masterpiece and provides a comprehensive account of India's history, culture, and philosophy.
2. Glimpses of World History: This book is a collection of letters that Nehru wrote to his daughter, Indira Gandhi, while he was in prison. The book provides a panoramic view of world history, from ancient civilizations to modern times.
3. An Autobiography: This book is Nehru's personal account of his life, including his childhood, his education in England, his involvement in the Indian independence movement, and his years as India's first Prime Minister.
4. Letters from a Father to His Daughter: This book is a collection of letters that Nehru wrote to his daughter, Indira Gandhi, when she was a young girl. The letters contain stories and lessons that teach children about India's history, culture, and values.
5. The Unity of India: This book is a collection of speeches and essays that Nehru delivered on the subject of national integration and the importance of maintaining India's cultural diversity.
6. India's Foreign Policy: This book is a collection of Nehru's speeches and writings on India's foreign policy, including its relations with other countries and its role in the international community.
7. Jawaharlal Nehru: An Autobiography in Pictures: This book is a collection of photographs and documents from Nehru's life, accompanied by commentary and captions that provide context and background information.
Read More: