UPP Mock Test Previous Year paper 2020
UP Police Mock Test
1. भारत के पहले 'एआई सिटी' के रूप में किस शहर को विकसित किया जा रहा है?
(a) लखनऊ
(b) जयपुर
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
Answer: (A) लखनऊ
2. मुख्य सचिवों के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता कौन करेगा?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) राजनाथ सिंह
(d) एस जयशंकर
Answer: (A) नरेंद्र मोदी
3. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन बने है?
(a) रोहित शर्मा
(b) के एल राहुल
(c) विराट कोहली
(d) अजिक्य रहाणे
Answer: (C) विराट कोहली
4. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड' ने हाल ही में किस राज्य सरकार के साथ 445 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए है?
(a) बिहार
(b) असम
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
Answer: (C) उत्तर प्रदेश
5. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस राज्य में गंगा नदी पर 4.56 किमी लंबे नए पुल के निर्माण को मंजूरी दी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) पश्चिम बंगाल
(d) उत्तराखंड
Answer: (B) बिहार
6. हाल ही में भारतीय नौसेना में किस स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर को शामिल किया गया?
(a) आईएनएस इम्फाल
(b) आईएनएस चक्र
(c) आईएनएस ध्वज
(d) आईएनएस कवरत्ती
Answer: (A) आईएनएस इम्फाल
7. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कौन बने?
(a) उस्मान ख्वाजा
(b) डेविड वार्नर
(c) स्टीव स्मिथ
(d) मार्नस लाबुशेन
Answer: (B) डेविड वार्नर
8. दी गई श्रंखला को पूरा सही विकल्प चुनकर करें? 2, 5, 10, 17, 26, 37, __ , 65, 82, 101
(a) 48
(b) 50
(c) 51
(d) 54
Answer: (B) 50
9. निम्न श्रंखला में प्रश्न चिन्ह (?) की जगह पर कौनसी सही संख्या आएगी? 114, 127, 153, 192, 244, ?
(a) 361
(b) 309
(c) 284
(d) 344
Answer: (B) 309
10. निम्न संख्याओं को ध्यान से देखे और उस युग्म का चयन करें जिस प्रकार दोनों संख्याएँ निचे दिए गए संख्या युग्म से आपस में संबंधित है| 4 : 67 :: 8 : ____
(a) 512
(b) 515
(c) 521
(d) 513
Answer: (B) 515
11. भारतीय नौसेना ने हाल ही में किस जल क्षेत्र में स्वदेशी गाइडेड मिसाइल तैनात की है?
(a) गल्फ ऑफ़ अडेन
(b) गल्फ ऑफ ओमान
(c) गल्फ ऑफ बहरीन
(d) गल्फ ऑफ मन्नार
Answer: (A) गल्फ ऑफ़ अडेन
12. किसे हाल ही में FIH प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया?
(a) हार्दिक सिंह
(b) अयाना मैक्लीन
(c) बलबीर सिंह
(d) अमनप्रीत सिंह
Answer: (A) हार्दिक सिंह
13. इस श्रृंखला को देखें: 36, 34, 30, 28, 24, ... आगे कौन सी संख्या आनी चाहिए?
(a) 20
(b) 22
(c) 23
(d) 26
Answer: (B) 22
14. इस श्रंखला को देखें: 22, 21, 23, 22, 24, 23, ... आगे कौन सी संख्या आनी चाहिए?
(a) 22
(b) 24
(c) 25
(d) 26
Answer: (C) 25
15. इस श्रृंखला को देखें: 53, 53, 40, 40, 27, 27, ... आगे कौन सी संख्या आनी चाहिए?
(a) 12
(b) 14
(c) 27
(d) 53
Answer: (B) 14