Morning yoga for glowing skin | yoga for clear and glowing skin | exercise for face glow | yoga for skin and hair, glowing skin for yoga, homemade face pack for instant glow and fairness
आज की इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में हम स्वयं को खूबसूरत बनाने के लिए Cosmetic Products का उपयोग करते हैं। इनसे हमारी त्वचा को इंस्टेंट ग्लो ( instant glow to face ) तो मिल जाता है, लेकिन यह चमक कुछ ही समय में गायब हो जाती है और इनके लगातार प्रयोग से हमारी त्वचा मुरझाने लगती है और अधिक काली पड़ने लगती है।जिनसे ना सिर्फ आप अपने चेहरे को चमका सकते है, बल्कि आप आपने चेहरे पर चढ़ी अतिरिक्त चर्बी ( how to reduce face fat ) एवं ओवर ऐज़ फैक्टर के प्रभाव (anti age yoga ) से भी छुटकारा पा सकते है।
योगासन हेतु उचित स्थान – योग अभ्यास के लिए शांत , साफ व हवादार में आसन लगाइए। बेहतर हो एक कंबल या कालीन बिछाकर बैठें।–सर्वप्रथम घुटने ज़मीन पर रखते हुए बैठ जाए ।
–दोनों हाथों की अंगुलियों को एक दूसरे में फँसाए, दोनों कोहनियों तथा फँसे पंजों से एक त्रिकोण सी आकृति बनाते हुए उसे ज़मीन पर रखिए।
–अब आगे झुककर अपने सिर का मध्य भाग हाथों के बने पंजों पर रखें पूरा वजन पैरों पर लगाते हुए घुटनों को उठाएँ। धीरे – धीरे कोशिश कर घुटने सीधे करें। कुछ देर यही रुके रहें।
–इससे पूरे शरीर का ब्लड सर्कुलेशन आपके फेस पर आ जायेगा।
-पेट के बल लेट जाए।
-अब हाथों को कोहनी से मोड़कर सीने के पास रखें और पैरों को पीछे से मिला लें।
-अब हाथों को सहारा लेकर शरीर को चहरे को धीरे-धीरे नाभि तक उठाए।
– कुछ समय तक यहां रुके और फिर धीरे – धीरे वापस आए।
– सवर्प्रथम पीठ के बल लेट जाइए।
– हाथ बगल में रहे तथा पैर सीधे। शरीर को ढीला छोड़ दें।
– अब दोनों पैरों को धीरे – धीरे उठाइये और तब तक पैर बिलकुल धड़ की सीध में न हो जाएं।
– अब धड़ को दोनों हाथों से सहारा दें , यही सर्वांगासन है ठीक इसी क्रम में वापस अपनी पूर्वावस्था में आते है।
1 दोनों हाथों को जोड़कर सीने पास रखे व द्रष्टि सामने की और रखें। दोनों पैर की ऐड़ी को मिलाकर रखना है।
2 हाथों को श्वास भरते हुए ऊपर उठाये
3 श्वास छोड़ते हुए मस्तक को घुटने से व हाथों को जमीं से लगाने का प्रयास करें।
4 एक पैर को पीछे ले जाए व दोनों हाथों को एक साथ रखें तथा छाती को ऊपर उठाये
5 दोनों पैरों को पीछे ले जाते हैं व दोनों हाथों को आगे रखे रहें। इसमें हमारी स्थिति डंडे के समान होती है।
6 स्वास छोड़ते हुए घुटने, छाती, ठुड्डी व मस्तक जमीन पर लगाये
7 इसमें दोनों हाथों को कंधे के पास रखते हुए धड़ वाले हिस्से को ऊपर की ओर खींचे ताकि पेट व धड़ के हिस्से को एक साथ खींचा जाए।
आशा है कि ये सारे योगासन से आपका चेहरा और त्वचा दमक उठेगी।
कृपया हमें और महत्वपूर्ण प्रश्न जोड़ने के लिए ⭐⭐⭐⭐⭐ (5-स्टार रेटिंग) देकर समर्थन करें! 🌟
आपका समर्थन हमें और बेहतर प्रश्न जोड़ने के लिए प्रेरित करेगा! 🙏
🎁 आपके रिव्यू से और भी छात्रों की मदद होगी!🎁