One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi All Exam
इस पेज पर आपको 'GK One Liner Question and Answer' मिलेगा, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। इसमें भारतीय राजनीति, विज्ञान, और सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और उत्तर शामिल हैं। यह क्विज़ छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। 'GK Quiz' और 'General Knowledge in Hindi' के लिए यह पेज बेहतरीन है।
Que 51: संविधान सभा से मुस्लिम लीग के बहिष्कार का प्रमुख कारण क्या था?मुस्लिम लीग मुसलमानों के लिए एक अलग संविधान सभा चाहती थी।
Que 52: जम्मू-कश्मीर राज्य की विधान सभा में राज्यपाल कितनी महिलाओं को नामजद करता है?मात्र दो
Que 53: संवैधानिक संशोधन के लिए विधेयक को संसद के किस सदन में पेश किया जाता है?किसी भी सदन में
Que 54: संवधिान के अंतर्गत मूल अधिकारों को लागू करवाने की जिम्मेदारी किसकी है?सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की
Que 55: भारतीयसंघ का राष्ट्रपति किसके परामर्श से कार्य करता है?प्रधानमंत्री
Que 56: किसी विधेयक को धन विधेय के रूप में कौन प्रमाणित करता है? लोकसभा का अध्यक्ष
Que 57: संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्तीय आपातकाल की व्यवस्था है?अनुच्छेद 360
Que 58: सर्वप्रथम राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा 26 अक्टूबर, 1962 केा की गई,दूसरी बार राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा कब की गई?13 दिसम्बर, 1971 को
Que 59: राज्य की कार्यपालिका शक्ति का प्रधान कौन होता है मुख्यमंत्री अथवा राज्यपाल?राज्यपाल
Que 60: राष्ट्रपति की अनुमति हेतु भेजे गए किसी विधेयक पर राष्ट्रपति कब तक अपनी अनुमति देने के लिए बाध्य है?संविधान ने कोई समय सीमा निश्चित नहीं की है।
Que 61: पंचायत का चुनाव कराने के लिए निर्णय कौन लेता है?राज्य सरकार
Que 62: संविधान सभा द्वारा पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियाँ थी?395 अनुच्छेद व 8 अनुसूचियों
Que 63: भारतीय संविधान के अनुसार भारत का स्वरूप क्या है?संघीय राज्य
Que 64: संविधान का प्रारूप करने के लिए संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति का गठन कब किया गया?29 अगस्त 1947 केा
Que 65: प्रथम पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्टूबर, 1959 को किस स्थान पर किया था?नागौर राजस्थान
Que 66: प्रधानमंत्री का सचिवालय किसके अधीन होता है?गृह मंत्रालय के अधीन
Que 67: किसी पक्ष के कोई पद या मताधिकार के लिए दावा करने पर राज्य उसकी वैधता की जाँच जिस न्यायिक उपचार द्वारा करता है, उसे कहते हैं? अधिकार पृच्छा
Que 68: दल-बदल से सम्बन्धित किसी विवाद पर अन्तिम निर्णय किसका होता है?सदन के अध्यक्ष/सभापति का
Que 69: योजना आयोग के उपाध्यक्ष को भारत सरकार के सरकारी वरीयता क्रम में किसके समकक्ष दर्जा दिया गया है?केन्द्रीय केबिनेट मंत्री के समकक्ष
Que 70: संविधान की प्रस्तावना में संशोधन करके क्या शब्द जोड़े गए?पंथ निरपेक्ष, समाजवादी और अखण्डता शब्द जोड़े गए
Que 71: लोकसभा अध्यक्ष को कौन चुनता है?लोकसभा के सदस्य
Que 72: पंचायत के चुनाव कराने के लिए निर्णयकिसके द्वारा लिया जाता है? राज्य सरकार द्वारा
Que 73: संविधान के अनुच्छेद 24 के अन्तर्गत कितने वर्ष से कम आयु वाले किसी बालक को कारखानों, खानों या किसी अन्य जोखिम भरे काम में नियुक्त नहीं किया जा सकता?14 वर्ष
Que 74: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि ”संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनेगी जिनके नाम क्रमश: राज्य सभा और लोक सभा होंगे?अनुच्देद 79 में
Que 75: संविधान सभा का अन्तिम दिन कौन सा था, जिस दिन संविधान सभा के सदस्यों ने संविधान पर हस्ताक्षर किए?24 जनवरी, 1950