One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi All Exam
इस पेज पर आपको 'GK One Liner Question and Answer' मिलेगा, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। इसमें भारतीय राजनीति, विज्ञान, और सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और उत्तर शामिल हैं। यह क्विज़ छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। 'GK Quiz' और 'General Knowledge in Hindi' के लिए यह पेज बेहतरीन है।
Que 101: संविधान के अनुच्छेद 24 के अन्तर्गत कितने वर्ष से कम आयु वाले किसी बालक को कारखानों, खानों या किसी अन्य जोखिम भरे काम में नियुक्त नहीं किया जा सकता?14 वर्ष
Que 102: संविधान सभा के अन्तिम दिन सभा के पटल पर भारतीय संविधान की कितनी प्रतियाँ रखी गई थी जिन पर सभी सदस्यों नें हस्ताक्षर किए?तीन
Que 103: संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतीराज संस्थाओं में सम्मिलित किए गए विषयों की संख्या है?29
Que 104: भारतीय संविधान के अन्तर्गत संविधान में संशोधन सम्बन्धी पहल का अधिकार किसे हैं?भारतीय संसद को
Que 105: भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के तहत अस्पृश्यता को समाप्त कर दिया गया हैअनुच्छेद 17 के अन्तर्गत
Que 106: कोई केन्द्रीय मंत्री कब लोकसभा में मतदान का अधिकारी नहीं होता?जब वह लोकसभा का सदस्य नहीं हो।
Que 107: गोवा को किस वर्ष राज्य का दर्जा दिया गया?1987 ई. में
Que 108: भारत में लोकसभा किसके द्वारा भंग की जाती है?प्रधानमंत्री के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
Que 109: संवैधानिक संशोधन के लिए विधेयक को संसद के किस सदन में पेश किया जाता है?किसी भी सदन में
Que 110: किस अनुच्छेद के तहत धार्मिक व्यय के लिए निश्चित धन पर कर की अदायगी से छूट प्रदान की गई है?अनुच्छेद 27 के तहत
Que 111: राज्य सभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ?3 अप्रैल, 1952
Que 112: संविधान का प्रारूप करने के लिए संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति का गठन कब किया गया?29 अगस्त 1947 केा
Que 113: मूल अधिकारों के उल्लंघन की स्थिति में किस अनुच्छेद के अंतर्गत व्यक्ति सीधे सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन कर सकता है? अनुच्छेद 32 के अंतर्गत
Que 114: प्रधानमंत्री का सचिवालय किसके अधीन होता है?गृह मंत्रालय के अधीन
Que 115: संविधान में वर्तमान में कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियां है?444 अनुच्छेद तथा 12 अनुसूचियाँ
Que 116: भारतीय संविधान में संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है? राष्ट्रपति में
Que 117: राष्ट्रपति की अनुमति हेतु भेजे गए किसी विधेयक पर राष्ट्रपति कब तक अपनी अनुमति देने के लिए बाध्य है?संविधान ने कोई समय सीमा निश्चित नहीं की है।
Que 118: नागरिकों के मूल कर्तव्य संविधान में कहाँ दिए गए है? संविधान के भाग IVA में
Que 119: संविधान के किस अनुच्छेद में न्यायपालिका के कार्यपालिका से पृथक्करण की बात कही गई है?अनुच्छेद 50 में
Que 120: सर्वप्रथम किस अधिनियम के द्वारा भारत में उत्तरदायी शासन की स्थापना की गई?1919 के भारत शासन अधिनियम द्वारा
Que 121: भारत के संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची किस देश के संविधान के आधार पर शामिल की गई है?आस्ट्रेलिया के संविधान के आधार पर
Que 122: प्रदेश सरकार के मंत्री व्यावहारिक एवं संवैधानिक रूप से किसके प्रसाद पर्यन्त अपना पद ग्रहण करते हैं?राज्यपाल के समक्ष
Que 123: कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कुल कितने सदस्य होने थे?389
Que 124: यदि कोई व्यक्ति अपनी इच्छा से विदेशी राज्य की नागरिकता अर्जित कर लेता है तो उसकी भारतीय नागरिकता का क्या होता है?भारतीय नागरिकता स्वत: समाप्त हो जाती है।
Que 125: वर्तमान में भारतीय नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त है?6