One Liner Quiz Questions and Answer in Hindi All Exam
इस पेज पर आपको 'GK One Liner Question and Answer' मिलेगा, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है। इसमें भारतीय राजनीति, विज्ञान, और सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवाल और उत्तर शामिल हैं। यह क्विज़ छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं और परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। 'GK Quiz' और 'General Knowledge in Hindi' के लिए यह पेज बेहतरीन है।
Que 126: किस अनुच्छेद द्वारा भारतीय नागरिकों को 6 प्रकार की स्वतंत्रताएं प्रदान की गई है?अनुच्छेद 19 के द्वारा
Que 127: भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1951 में भारतीय जनसंघ के रूप में किसके नेतृत्व में हुई थी?श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Que 128: मूल अधिकारों के उल्लंघन की स्थिति में किस अनुच्छेद के अंतर्गत व्यक्ति सीधे सर्वोच्च न्यायालय में आवेदन कर सकता है? अनुच्छेद 32 के अंतर्गत
Que 129: संविधान सभा को अन्तरिम संसद में किस दिन परिवर्तित किया गया?26 जनवरी, 1950
Que 130: केन्द्र सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?राष्ट्रपति
Que 131: भारत के किन राष्ट्रपतियों की मृत्यु उनके कार्यकाल के दौरान हुई?डॉ. जाकिर हुसैन तथा फखरूद्दीन अली अहमद की
Que 132: संविधान का कौनसा अनुच्छेद सामाजिक समानता का अधिकार प्रदान करता है?अनुच्छेद 15
Que 133: नए राज्य के गठन अथवा सीमा परिवर्तन का अधिकार किसे है?संसद को
Que 134: संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतीराज संस्थाओं में सम्मिलित किए गए विषयों की संख्या है?29
Que 135: भारत सरकार ने 1956 में संविधान के किस संशोधन द्वारा जम्मू-कश्मीर राज्य को भारत का प्रान्त बनाया? सातवाँ संविधान संशोधन
Que 136: किस महाधिकारी को अपने कर्तव्यों के पालन में भारत के राज्य क्षेत्र में सभी न्यायालयों में उपस्थित होने का अधिकार प्रदान किया गया है?महान्यायवादी की
Que 137: संसद के प्रत्येक सदन की बैठक की कार्य सूची में पहला विषय कौनसा होता है? प्रश्न काल
Que 138: भारतीय संविधान के अन्तर्गत संविधान में संशोधन सम्बन्धी पहल का अधिकार किसे हैं?भारतीय संसद को
Que 139: भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान लिया गया है? ब्रिटेन के संविधान से
Que 140: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा बेगार तथा बलात् श्रम को प्रतिषिद्ध किया गया है?अनुच्छेद 23 द्वारा
Que 141: लोकसभा अध्यक्ष को कौन चुनता है?लोकसभा के सदस्य
Que 142: भारत सरकार में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों ने कार्यों का बंटवारा कौन करता है?मंत्रिमण्डल सचिवालय
Que 143: संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गई है?अनुच्छेद 123 के द्वारा
Que 144: जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय ब्रिटेन में किस दल की सरकार थी? लेबरपार्टी की सरकार थी।
Que 145: संविधान के अनुसार केन्द्रीय मंत्रिपरिषद में अधिकतम कितने सदस्य हो सकते हैं?संविधानमें इस सम्बन्ध में किसी सीमा का उल्लेख नहीं है।
Que 146: उच्चतम न्यायालय की पहली महिला न्यायाधीश कौन थी? फातिमा बीबी
Que 147: भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद को संविधान की आत्मा के नाम से जाना जाता है?अनुच्छेद 32
Que 148: संवधिान के अंतर्गत मूल अधिकारों को लागू करवाने की जिम्मेदारी किसकी है?सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों की
Que 149: सर्वप्रथम राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा 26 अक्टूबर, 1962 केा की गई,दूसरी बार राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा कब की गई?13 दिसम्बर, 1971 को
Que 150: भारत के वह राष्टप्रति जो पूर्व में लोकसभा के अध्यक्ष भी रह चुके थे?नीलम संजीव रेड्डी