Coast Guard GK Questions One Liner Imp Question
Que 26: हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है ? बृहस्पति
Que 27: लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है ? 552
Que 28: कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ? विटामिन D
Que 29: मानव शरीर में कितनी पेशियाँ हैं ? 639
Que 30: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श माँगने का अधिकार प्राप्त है ? अनुच्छेद 143
Que 31: धरती के तल का लगभग कितने प्रतिशत पानी है ? 71%
Que 32: वर्ष 2014 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ? ब्राज़ील
Que 33: भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पहले ही हो गई थी ?
डॉ. जाकिर हुसैन
Que 34: चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया ? नालन्दा
Que 35: दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है ? अपकेन्द्रिय बल
Que 36: ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ? कर्णम मल्लेश्वरी
Que 37: उत्तर अमेरिका की किस पर्वतमाला को महाद्वीपीय जल विभाजक कहा जाता है रॉकी पर्वतमाला को
Que 38: पनामा नहर महासागर को जोड़ती है अटलांटिक और प्रशांत
Que 39: भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ? 1980 मास्को में
Que 40: वह एकमात्र ग्रह कौनसा है जो अपनी धुरी पर पूर्व से पश्चिम दिशा में घूमता है ? शुक्र
Que 41: किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ?
खान अब्दुल गफ्फार खान
Que 42: स्टेनलैस स्टील किसकी मिश्र धातु होती है ? आयरन, क्रोमियम,निकिल
Que 43: पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ? तांबा और जस्ता
Que 44: किस अनुच्छेद के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है ? अनुच्छेद 21 (A)
Que 45: श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ? सिलोन
Que 46: कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है? ओड़िसा
Que 47: भारत की मोपला जनजाति कहां पाई जाती है केरल राज्य में
Que 48: ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों बाद होता है? 4 वर्ष
Que 49: कौन अम्लीय वर्षा कारक (कारण) बन जाता है? सल्फर डाइऑक्साइड
Que 50: शेवराय पहाड़ी किन दो नदियों के बीच स्थित है कावेरी और पेनर